Metro Plus News
फरीदाबाद

कवियों ने बिखेरे हंसी के फव्वारे, अग्रवाल समिति ने किया कवि सम्मेलन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लबगढ़, 22 अक्टूबर: अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के 11 दिवसीय उत्सव में कल अंतिम दिन एक विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दराज से आए कवियों ने श्रोताओं को अपनी कविताओं पर लोटपोट कर दिया।
चावला कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला के बाहर मैदान में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव में विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रमेश गुप्ता मुख्य अतिथि थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता नरेंद्र गुप्ता ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांग्रेसी नेता अशोक गर्ग, मनोज अग्रवाल, उद्योगपति नरेश गोयल, विनोद गर्ग, समाजसेवी भगवान दास गोयल, राजेश अग्रवाल, इनेलो नेता ललित बंसल डॉ विजेंद्र पाल सिंगला मौजूद रहे। स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा व अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र पर दीप जलाकर किया।

इसके बाद अंतरराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी ने मंच करते हुए अपनी दिल छू लेने वाली कविताओं से सबका मन जीत लिया।
इस मौके पर कवि सम्मेलन में मौजूद राष्ट्रीय कवि शंभू शिखर ने कहा
भगवान मेरा साथ आप ऐसे निभाना किस्मत के खेल में मुझे ऐसे भी जिताना
राहुल की तरह चाहे बीत जाए जवानी लेकिन बुढ़ापे में अनूप जलोटा बनाना

मथुरा से आई पूनम वर्मा ने कहा
मैं हूं पूनम जिसे सागर भी प्यार करते हैं, जान मुझ पर निसार बार-बार करते हैं
मैं भला इंतजार क्यों करूं सितारों का, सितारे खुद ही मेरा इंतजार करते हैं

गाजियाबाद से आई अंजू जैन ने मां सरस्वती की वंदना की और अपनी कविता पाठ करते हुए उन्होंने कहा
बनाकर झूठ को भी सच अपने मित्रों में रखते हैं
जिन्हें पूजा नहीं जीवित उन्हें पित्रों में रखते हैं
कोई भी अनुसरण नहीं करता है अब चरित्रों का
चरित्रों को सजा कर हम मूर्तियों में रखते हैं

कवि डॉक्टर अर्जुन सिसोदिया ने इस मौके पर कहा
मचा हुआ हाहाकार छाया घोर अंधकार
धुंधली दिशाओं को प्रकाश की जरूरत है 
भारत को कल भी सुभाष की जरूरत थी
भारत को आज भी सुभाष की जरूरत है

डॉक्टर अर्जुन सिसोदिया ने कहा

मेरी मोहब्बत का सफर यूं खत्म हुआ जमाने में
वह ससुराल में चली गई और मैं पागल खाने में

झज्जर से आए हास्य कवि मास्टर महेंद्र ने कहा
मेरी दादी का घाघरा मां की संदूक में धरया से
दादी ने मरे ने 12 साल हो गए लिए घाघरा आज तक नहीं मरया से

गुरुग्राम से आए सुंदर कटारिया ने अपनी हास्य कविताओं पर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया
बरस हजारों बाद भी तुम्हे करता सकल समाज नमन
हे अग्र पुरुष हेअग्रदूत हे अग्रसेन महाराज नमन

कवि सम्मेलन से मुख्य अतिथि रमेश गुप्ता ने पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहे आज के युवाओं को चेताया और कहा कि भारतीय संस्कृति ही सर्वोपरि है। विधायक मूलचंद शर्मा ने महाराजा अग्रसेन और अग्रवंशजों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए सराहा।
समिति के प्रधान जितेंद्र सिंगला एडवोकेट ने इस साल आयोजित 11 दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का मंच संचालन ललित गोयल व विनोद मित्तल ने किया।

इस मौके पर संस्था के उपप्रधान दिनेश मंगला, घनश्याम मित्तल, लोकेश अग्रवाल, सूरज सिंगला, विजय मंगला, आसाराम अग्रवाल, राजू मित्तल, पंकज सिंगला, पूनम गोयल, डॉ दीपक सिंगला, बीडी गोयल सीए, प्रवीण गर्ग, राकेश कंसल, दीपक मित्तल और राजू गोयल प्रमुख रूप से मौजूद थे।


Related posts

1 जून से एसबीआई के ग्राहकों को लगने वाला है भारी झटका

Metro Plus

शिक्षित युवा को विधायक बनाने के लिए बल्लभगढ़ में उठी भारत भूषण को भाजपा टिकट देने की मांग।

Metro Plus

अमन गोयल ने किया इंटरलोकिंग टाइल्स का उद्वघाटन

Metro Plus