मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 अक्टूबर: आम आदमी पार्टी के विधायक सहीराम पहलवान का एनआईटी स्थित कल्याण सिंह चौक पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सहीराम पहलवान के साथ लोकसभा प्रभारी प. गिर्राज शर्मा, धर्मवीर भड़ाना, रंजीत सिंह, मदन, नरेन्द्र सरोहा, विनोद भाटी, राजूददीन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर सहीराम पहलवान का कुलदीप चावला, तेजवंत सिंह, हरीश रतरा, सरदार मनी सिंह, बहादुर सिंह सब्बरवाल, महेन्द्रनाथ पाल, उजागर सिंह रतरा, हंसराज भाटिया, प्रदीप खत्री, अमरजीत सिंह रतरा, चौधरी गुलशन भाटिया, सतनाम सिंह मंगल, दिनेश भाटिया, बलविन्द्र खत्री सहित अन्य मौजिज लोगों ने आदि ने सहीराम पहलवान को तलवार भेंट कर उनका अभिनदन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहीराम पहलवान ने कहा कि आम आदमी पार्टी वाकई में आम आदमी के लिए बनाई गई है। जिसके हर सुख दुख की साथी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को क्या चाहिए बिजली, पानी, सीवर व्यवस्था सही, सड़के अच्छी हो, सुंदर पार्क हो बस। परंतु भाजपा, कांग्रेस, इनेलो इन सभी मूलभूत सुविधाओं को देने में असमर्थ साबित हुई है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का आज बुरा हाल है। प्रदेश हरियाणा पूरी तरह से दुखो के अंबार से गुजर रहा है जिसका जिम्मेवार वर्तमान सरकार को माना जाये तो गलत नहीं होगा। उन्होंने कहाकि आप सभी एकजुट हो जाये हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी को लाये आपको सुख सुविधाएं घर बैठे मिलेगी यह हमारा वादा है।
इस अवसर पर स.तेजवंत सिंह ने कहा कि जिस तरह मेरे पिता श्री कल्याण सिंह ने समाजसेवा में अग्रणीय भूमिका निभाई उसी तरह अगर मुझे भी मौका मिला तो मैं समाज की सेवा में किसी प्रकार की कमी नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों व योजनाओं का लाभ आज दिल्ली वासी उठा रहे हे और वह खुश है इन्ही योजनाओं को हमें भी हरियाणा में लाना होगा ताकि हमारी समस्याएं खत्म हो जाये। उन्होंने सहीराम पहलवान, गिर्राज शर्मा, धर्मवीर भड़ाना को पूर्ण आश्ववासन दिया कि हम आपके साथ है।