Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS किडिज विंग द्वारा हेलोवीन-डे हर्षोल्लास से मनाया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 नवंबर: सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल किडिज विंग में हेलोवीन डे बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर किडिज वर्ग के सभी नन्हे-मुन्नें भूतपैषाच, जादूगर की पौषाकों में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कार्टून चलचित्रों के द्वारा किया गया। जिसमें हैलोविन डे के महत्व को दर्शाया गया।
इस मौके पर कुछ खूबसूरत कला जैसे इयर बड से कंकाल और पेपर पर चुड़ैलें चिपका ने की गतिविधि ने दिन को और भी मजेदार बनाया। छात्रों ने भी कागज के लाल टेन बनाए तथा ट्रिक और ट्रिट का आनंद लिया। बच्चों द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें यह संदेश दिया गया कि किसी भी डरावनी चीज को देखकर डरना नहीं चाहिए।


Related posts

जानिए? वैष्णोदेवी मंदिर ने कोरोना पीडि़तों के लिए कैसे की मदद

Metro Plus

26 गांव का नगर-निगम में आना खुशहाल गांव को भी नगर-निगम की तरह नरक बनाना: जसवंत पवार

Metro Plus

सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर दुपहिया वाहन चालकों की मृत्यु क्यों होती है? जानें वजह!

Metro Plus