Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

भारत विकास परिषद द्वारा दीवाली समारोह का आयोजन किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 नवंबर: भारत विकास परिषद फरीदाबाद शाखा द्वारा दीवाली महोत्सव एवं परिवार मिलन समारोह का आयोजन बहुत धूमधाम से अग्रवाल सेवा सदन में किया गया। इसमें महिलाओं एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
इस कार्यक्रम में होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों को राष्ट्रीय समहुगान प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। दीवाली के त्योहार को हम लोगों को कैसे मनाना चाहिए इस विषय में बच्चों को बताया गया।
इस कार्यक्रम पर मुक्त गुप्ता ने अपने विचार प्रकट किए तथा राजकुमार अग्रवाल अधिवेशन चेयरमैन द्वारा दिसम्बर माह में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, अशोक गोयल, (शाखा अध्य्क्ष) डॉ० सुनील गर्ग, (शाखा सचिव) दिनेश गर्ग, (शाखा कोषाध्यक्ष) अरूण सरार्फ, (प्रान्तीय कोषाध्यक्ष) प्रमोद टिबड़ेवाल, (जिलाध्यक्ष) डॉ० ललित अग्रवाल, (संगठन सचिव) एस.एन. बंसल, (अधिवेशन संयोजक), दिनेश कुमार अग्रवाल, एस.आर.मित्तल एवं रेनू गर्ग, (शाखा महिला संयोजिका) आदि मुख्यरूप से परिवार सहित उपस्थित थे।


Related posts

आज से नोट बदलवाने वालों की उंगली पर लगाई जाएगी स्याही

Metro Plus

जनता दल यूनाइटेड ने मनाई छत्रपति शिवाजी की 383वीं जयंती

Metro Plus

बदला मौसम का मिजाज: अगले दो दिन हो सकती है बारिश

Metro Plus