Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

समाजसेवी D.C. जैन का निधन, श्रद्वांजलि सभा रविवार 9 दिसम्बर को

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 06 दिसम्बर: सैक्टर-16ए स्थित आर्शीवाद होटल के चेयरमैन एवं हरियाणा पर्यटन निगम में GM रहे एस.पी. जैन के बड़े भाई धर्मचंद जैन (डी.सी. जैन) की श्रद्वांजलि सभा/रस्म पगड़ी रविवार 9 दिसम्बर को होगी। सेक्टर-16 के किसान भवन में होने वाली इस श्रद्वांजलि सभा/रस्म पगड़ी का समय दोपहर 3 बजे का रखा गया है।
काबिलेगौर रहे कि 67 वर्षीय समाजसेवी डी.सी. जैन का वीरवार, 29 नवम्बर को आकस्मिक निधन हो गया था। वो अपनी सांसरिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में लीन हो गये थे। उनका अंतिम संस्कार वीरवार, 29 नवम्बर को नहर पार, खेड़ी रोड, श्मशान घाट पर पूर्ण रीति-रिवाज के साथ उनकी इच्छानुसार किया गया जहां उनको उनके बड़े डॉ. दीपक राज जैन ने उन्हें मुखाग्नि दी।
67 वर्षीय श्री डी.सी. जैन अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी कांता जैन के अलावा दो बेटों व पुत्रवधु डॉ. दीपक राज जैन-डॉ. सोनल जैन (हींगलाज आर्शीवाद नर्सिंग होम, बाईपास रोड़) व संदीप जैन-रमा जैन (आर्शीवाद प्रोपर्टीज), पौत्र सक्षम, बड़ी बेटी व दामाद डॉ. सुनीता सिंगला-डॉ. बिजेन्द्र सिंगला, छोटी बेटी व दामाद एडवोकेट मीनु गुप्ता-एडवोकेट दुर्गेश गुप्ता सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। श्री जैन के परिवार में उपरोक्त के अलावा उनके बड़े भाई एन.सी. जैन, छोटे भाई एस.पी.जैन, जोकि सैक्टर-16ए स्थित आर्शीवाद होटल के चेयरमैन हैं तथा हरियाणा पर्यटन निगम में GM रहे हैं, व सुगन जैन (नगर निगम फरीदाबाद से रिटायर्ड आदि शामिल हैं।
डी.सी. जैन के इस आकस्मिक निधन पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह व आफताब खान, विधायक ललित नागर, राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, पूर्व विधायक आनन्द कौशिक, बलजीत कौशिक, विपुल गोयल, डॉ. बिजेन्द्र सिंगला, एडवोकेट जितेन्द्र सिंगला, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के पूर्व प्रधान नवीन गुप्ता सहित शिक्षा जगत, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं तथा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकरियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए परम पिता परमात्मा से उन्हें अपने चरणों में स्थान देने की बात कही है।


Related posts

Reduced Material Handling – Key to Productivity – J.P. Malhotra

Metro Plus

सरकारी स्कूलों का बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर बनाया जाए: यशपाल यादव

Metro Plus

Grand Columbus International में गांधी जयंती व दशहरा धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus