मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
चंडीगढ़/फरीदाबाद, 6 दिसंबर: पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल चुनाव में भी फरीदाबाद जिले से बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संजीव चौधरी गुट का दबदबा रहा है। उनके समर्थित उम्मीदवार सुरेंद्र शर्मा एडवोकेट काउंसिल के सदस्य चुने गए हैं।
काबिलेगौर रहे कि बार काउंसिल के लिए 2 नवंबर को मतदान हुआ था। इन् चुनावों में एडवोकेट सुरेंद्र शर्मा 1441 वोट लेकर पूरे प्रदेश में 24वें नंबर पर रहे।
ध्यान रहे कि बार काउंसिल पंजाब और हरियाणा में वकीलों की गवर्निंग बॉडी जोकि वकीलों के कल्याण के लिए कार्य करती है। वकीलों के लाइसेंस जारी व निरस्त करने का अधिकार भी इसी बॉडी के पास होता है। पूरे हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब से मतदान के आधार पर इसके 25 सदस्य चुने जाते हैं। इन सदस्यों का चुनाव पांच साल के लिए होता है। ये सदस्य मिलकर ही अपने चेयरमैन का चुनाव करते हैं। मतदान का परिणाम आने के बाद एडवोकेट सुरेंद्र शर्मा के लिए बधाईयों का तांता लग गया। वकीलों ने फूलमाला पहनाकर और लड्डू बांटकर उन्हें बधाई दी।
अपनी जीत से प्रश्नचित सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि वे बार काउंसिल के माध्यम से वकीलों के हितों की आवाज उठाएंगे।
गौरतलब रहे कि जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बॉबी रावत भी संजीव चौधरी गुट से ही हैं।