Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Vidyasagar International School की विधि ने नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड मैडल

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद/रांची (झारखण्ड),12 दिसम्बर: रांची (झारखण्ड) के खेलगांव में 8 से 11 दिसंबर तक आयोजित 64 वें नेशनल स्कूल गेम्स-2018 आर्चरी टूर्नामेंट अंडर-17 में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा विधि यादव ने रिकर्व राउण्ड (टीम इवेंट) में गोल्ड पर निशाना साध कर न केवल स्कूल बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि विधि की सफलता पूरे समाज की बेटियों की सफलता है क्योंकि इससे साबित हो जाता है कि यदि बेटियों को सम्मान अवसर मिलें तो वे सफलता के हर शिखर को छू सकती हैं। इस अवसर पर विधि के लौटने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर 10वीं की छात्रा विधि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों, कोच और स्कूल प्रबंधन को देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता बिना इन सभी के आशीर्वाद और सहयोग के संभव नहीं थी। गौरतलब है कि रांची के खेलगांव में आयोजित 64 वें नेशनल स्कूल गेम्स आर्चरी टूर्नामेंट अंडर-17 प्रतियोगिता में 25 से ज्यादा राज्यों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विधि से पहले भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के अनेक छात्र नेशनल लेवल पर स्वर्ण और अन्य पदक जीत चुके हैं जिसमें आर्ची यादव का सिलेक्शन तो प्रदेश की ओलंपिक टीम के लिए भी हुआ है। इसके अतिरिक्त स्कूल द्वारा संचालित क्रिकेट, कबड्डी एवं ताइक्वांडो अकादमी में भी छात्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी राजेश नागर ने भी विधि को सम्मानित किया और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह में मुख्य रूप से स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव, शमी यादव, अकादमी डॉयरेक्टर सीएल गोयल, प्रिंसिल कुलविंदर कौर एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Related posts

सीमा त्रिखा ने वार्ड न.-21 में किया करीब 40 लाख रूपयों के कार्यों का शुभारंभ

Metro Plus

फरीदाबाद मॉडल स्कूल ने 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

Metro Plus

Investment Opportunities in Nepal – J.P. Malhotra

Metro Plus