Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

क्षत्रिय सभा अध्यक्ष राजेश रावत ने कार्यकारिणी का किया विस्तार

महाराणा प्रताप भवन निर्माण समिति का भी किया गठन
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 4 जनवरी: क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण पदों के लिए सभा के सदस्यों को जिम्मेवारियां सौंपी। सभा के अध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि कार्यकारिणी में नए सदस्यों की नियुक्ति 5 सदस्यीय समिति की सहमति से की गई है। इस समिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष होराम सिंह दरोगा, महासचिव राजकुमार गौड अधिवक्ता, सहसचिव रामनारायण सिंह तथा कोषाध्यक्ष रामबाबू राघव की सिफारिश पर सभा के सुचारु क्रियान्वयन के लिए उप-नियमों के अनुसार कार्यकारिणी का गठन किया।
प्रधान राजेश रावत ने बताया कि नए नियुक्त पदाधिकारियों मेें सुरेश भाटी व नरवीर रावत को उपाध्यक्ष, धर्मपाल पूर्व सरपंच, अजय भाटी को संगठन सचिव, कुशल गौड़, सुभाष भाटी, कुबेर सिंह को प्रचार सचिव व महिपाल सोलंकी को लेखा परीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा कानूनी सलाहकार का दायित्व राजकुमार भाटी एडवोकेट को दिया गया है जबकि कार्यकारिणी के सदस्य के रुप में प्रताप भाटी, सुरेश भाटी दरोगा, छतरपाल सिंह, मनोज भाटी को नियुक्त किया है। इसके अलावा विनोद कुमार को प्रेस सचिव व मनोज तोमर को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राजेश रावत ने बताया कि इसके अतिरिक्त महाराणा प्रताप भवन निर्माण समिति का गठन किया गया जिसमें प्रभारी देवकुमार भाटी, सह प्रभारी अजय सोलंकी, प्रेमपाल राघव तथा सदस्य के रुप में मनोज सिसौदिया, रोहताश सोलंकी, हरगोविंद सिकरवार, संजय मकनपुर, सतबीर सिसौदिया, सुरेंद्र पाल एवं मुकेश सोलंकी आदि शामिल है।
उन्होंने आशा जताई कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने पद की प्रतिष्ठा बनाए रखते हुए कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। रावत ने बताया कि क्षत्रिय सभा का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली सामाजिक बुराईयों को समाप्त करना व समाज के सभी लोगों को एक सूत्र में पिरोना तथा युवा पीढ़ी को क्षत्रिय समाज के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी देना है। इसके अलावा क्षत्रिय सभा समय-समय पर सामाजिक व धार्मिक कार्यो में भी सदैव बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहती है।


Related posts

मानव रचना के स्टूडेंट्स को इनोवेशन जॉकी सीजन 5 में मिला जूरी चॉइस अवॉर्ड

Metro Plus

शहीद के परिजनों को सांत्वना देने बरनाला गांव पहुंची सीमा त्रिखा

Metro Plus

वकील भाईयों के लिए बीमा पॉलिसी जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं: रजत गौतम

Metro Plus