Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पत्नी ने पहनी ऐसी ड्रेस, पति ने सांप समझकर तोड़ दिया पैर

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया, 9 जनवरी: जमाना फैशनेबल हो रहा है। कुछ हटकर पहनने वाले कई दफा इतनी अनोखी ड्रेस पहन लेते हैं कि वे मुश्किल में पड़ जाते हैं। इसका ताजा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर से है। यहां की एक महिला ने पैरों पर सांप जैसी दिखने वाली स्टॉकिंग् पहनी थी। लेकिन महिला के पति उसके पैरों को असली सांप समझ लिया और एक बेसबॉल बैट से उसे मारने के लिए जोरदार वार कर दिया जब सच्चाई का पता चला, तब पत्नी को काफी बुरी तरह घायल हो चुकी थी।

सांप नहीं, पत्नी के पैर थे:  रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने सोते वक्त सांप जैसी दिखने वाली स्टॉकिंग्स पहनी थी। शरीर का ज्यादातर हिस्सा चादर से ढका था, लेकिन पैर बाहर निकले थे चादर से। रात के वक्त जब पति कमरे में  दाखिल हुआ, तो अंधेरा होने की वजह से उसने बीवी के पैर को असली सांप समझ लिया और एक बेसबॉल बैट से उसे मारने की कोशिश की।

जब जोर से चिल्लाई पत्नी: जब बेसबॉल बेट के वार से पत्नी को दर्द हुआ, तो वह जोर से चिल्लाई। इस आवाज से पति को एहसास हो गया कि उसने अपनी पत्नी के पैर पर ही मार दिया। इसके बाद वह तुरंत पत्नी को हॉस्पिटल लेकर भागा।

शायद कोई भी खा जाता धोखा?

तस्वीरों को देखकर आप भी समझ जाएंगे कि यह स्टॉकिंग्स असल सांप के कितनी करीब दिखती हैं। शायद इसे देखकर कोई भी धोखा खा जाता? खैर, कपड़े अपने मन मुताबिक ही पहनने चाहिए। लेकिन ऐसे भी नही कि दूसरों की नजरें धोखा खा जाएं और ऐसे हादसा हो जाए।

 

 


Related posts

सिंगर रोनक ने पंजाबी गीत सोणेया वे माहिया को किया रिलीज

Metro Plus

समाज में फैली बुराईयों को हम सभी मिलकर ही समाप्त कर सकते: गरिमा सिंह तोमर

Metro Plus

हुड्डा साहब की लोकप्रियता से घबराई भाजपा सरकार: सिंगला

Metro Plus