Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

DAV कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 जनवरी: डीएवी शताब्दी कॉलेज में आज स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। स्वामी विवेकानन्द जयंती पर कॉलेज के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद को फूल चढ़ाकर अपने श्रद्वासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर अध्यापकों ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के बारे में बताया। वहीं विद्यार्थियों ने भी ये वादा किया कि वे स्वामी विवेकानंद जी के बताये गए रास्ते पर ही चलेंगे। साथ ही विद्यार्थियों ने ये भी वादा किया कि वे बिना आई कार्ड/पहचान पत्र के कभी भी कॉलेज में नही आएंगें।
इस जयंती समारोह में अरुण भगत, डॉ० ङी.पी. वैद, सुनीति आहुजा आदि अध्यापक मौजूद रहे। वहीं विद्यार्थियों में कॉलेज की प्रेसीडेंट भावना मिश्रा, सचिव प्रिया हुड्डा, सोनू चौहान, प्रिंस पाठक, ज्योति, काजल, दीपक, छविल, हरीश, आदित्य और अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।


Related posts

अम्बिका शर्मा ने देव मानव सेवा ट्रस्ट की तरफ से गरीब व अंधे बच्चों को गर्म कपड़े बांटे

Metro Plus

GST करों को सरल व पारदर्शी बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus

समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल के सहयोग से थैलासिमियाग्रस्त बच्चों को नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

Metro Plus