Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

DAV कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 जनवरी: डीएवी शताब्दी कॉलेज में आज स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। स्वामी विवेकानन्द जयंती पर कॉलेज के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद को फूल चढ़ाकर अपने श्रद्वासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर अध्यापकों ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के बारे में बताया। वहीं विद्यार्थियों ने भी ये वादा किया कि वे स्वामी विवेकानंद जी के बताये गए रास्ते पर ही चलेंगे। साथ ही विद्यार्थियों ने ये भी वादा किया कि वे बिना आई कार्ड/पहचान पत्र के कभी भी कॉलेज में नही आएंगें।
इस जयंती समारोह में अरुण भगत, डॉ० ङी.पी. वैद, सुनीति आहुजा आदि अध्यापक मौजूद रहे। वहीं विद्यार्थियों में कॉलेज की प्रेसीडेंट भावना मिश्रा, सचिव प्रिया हुड्डा, सोनू चौहान, प्रिंस पाठक, ज्योति, काजल, दीपक, छविल, हरीश, आदित्य और अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।


Related posts

Industrial Fire Safety Training @ HSPC – J.P. Malhotra

Metro Plus

Rotary Club & ब्रह्मकुमारीज ने Password for Happiness पर Speaker Meet का आयोजन किया

Metro Plus

भारतीय सैनिकों पेंशन राशि को बढ़ाकर 4500 रूपये मासिक निर्णय: डा० अमित कुमार

Metro Plus