Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

मिशन जागृति ने ठंड में गरीबों को कंबल बाटें

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 दिसंबर: मिशन जाग्रति के द्वारा ठण्ड को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी फरीदाबाद शहर में तीन दिन तक दिन-रात जरुरतमंद लोगों को गर्म कपडे और कम्बल रजाई दान की जा रही है।

संस्था के संस्थापक प्रवेश मलिक ने बताया की इस बार इस मुहिम के संयोजक राजेश भूटिया और अनिल सिरोहिया है और उनका साथ संस्था के विपिन शर्मा, प्रीती, अर्चना, विकास, महेश आर्य, निर्दोष, निहाल, जितेन्द्र राजोरा, डालचंद, डॉ. हेमंत अत्री, जिला बाल अधिकारी सुन्दर खत्री, शुबलेश , सुस्मिता, अनुष्का, अंजलि, इक़बाल, मुकेश भाटी, अभिषेक, गुरनाम, अवतार, बिट्टू ने साथ दिया।
राजेश भूटिया ने बताया कि मिशन जाग्रति के वालंटियर के द्वारा लगातार समाज के जरुरतमंद लोगों की हर तरीके से हरसंभव मदद की जाती है।


Related posts

मजदूर दिवस पर धर्मबीर भड़ाना ने मजदूरों को बांटे कपड़े व मिठाई

Metro Plus

अब शहर की सड़कों पर नहीं नजर आएंगे गौवंश, जाने क्या है मुख्यमंत्री के आदेश!

Metro Plus

जेईईमैन में FMS कक्षा 12वीं के छात्रों की शानदार सफलता

Metro Plus