Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

मिशन जागृति ने ठंड में गरीबों को कंबल बाटें

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 दिसंबर: मिशन जाग्रति के द्वारा ठण्ड को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी फरीदाबाद शहर में तीन दिन तक दिन-रात जरुरतमंद लोगों को गर्म कपडे और कम्बल रजाई दान की जा रही है।

संस्था के संस्थापक प्रवेश मलिक ने बताया की इस बार इस मुहिम के संयोजक राजेश भूटिया और अनिल सिरोहिया है और उनका साथ संस्था के विपिन शर्मा, प्रीती, अर्चना, विकास, महेश आर्य, निर्दोष, निहाल, जितेन्द्र राजोरा, डालचंद, डॉ. हेमंत अत्री, जिला बाल अधिकारी सुन्दर खत्री, शुबलेश , सुस्मिता, अनुष्का, अंजलि, इक़बाल, मुकेश भाटी, अभिषेक, गुरनाम, अवतार, बिट्टू ने साथ दिया।
राजेश भूटिया ने बताया कि मिशन जाग्रति के वालंटियर के द्वारा लगातार समाज के जरुरतमंद लोगों की हर तरीके से हरसंभव मदद की जाती है।


Related posts

चेतना वेलफेयर सोसायटी ने बांटी दिव्यांग व स्ट्रीट चिल्ड्रन को यूनिफार्म

Metro Plus

देश-विदेश के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का समापन

Metro Plus

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने फरीदाबाद से शुरु की रोजगार युक्त भारत-बेरोजगार मुक्त भारत यात्रा

Metro Plus