Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

मिशन जागृति ने ठंड में गरीबों को कंबल बाटें

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 दिसंबर: मिशन जाग्रति के द्वारा ठण्ड को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी फरीदाबाद शहर में तीन दिन तक दिन-रात जरुरतमंद लोगों को गर्म कपडे और कम्बल रजाई दान की जा रही है।

संस्था के संस्थापक प्रवेश मलिक ने बताया की इस बार इस मुहिम के संयोजक राजेश भूटिया और अनिल सिरोहिया है और उनका साथ संस्था के विपिन शर्मा, प्रीती, अर्चना, विकास, महेश आर्य, निर्दोष, निहाल, जितेन्द्र राजोरा, डालचंद, डॉ. हेमंत अत्री, जिला बाल अधिकारी सुन्दर खत्री, शुबलेश , सुस्मिता, अनुष्का, अंजलि, इक़बाल, मुकेश भाटी, अभिषेक, गुरनाम, अवतार, बिट्टू ने साथ दिया।
राजेश भूटिया ने बताया कि मिशन जाग्रति के वालंटियर के द्वारा लगातार समाज के जरुरतमंद लोगों की हर तरीके से हरसंभव मदद की जाती है।


Related posts

शहीद के परिजनों की मदद के लिए समाज आगे आएं: सुमित गौड़

Metro Plus

रोटरी फाऊंडेशन बॉल की सफलता को लेकर डीजी रवि चौधरी ने की प्रधानों के साथ मीटिंग

Metro Plus

Rotary Club of Grace एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा टीबी के मरीजों को Protein diet प्रदान की गई।

Metro Plus