Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

मिशन जागृति ने ठंड में गरीबों को कंबल बाटें

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 दिसंबर: मिशन जाग्रति के द्वारा ठण्ड को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी फरीदाबाद शहर में तीन दिन तक दिन-रात जरुरतमंद लोगों को गर्म कपडे और कम्बल रजाई दान की जा रही है।

संस्था के संस्थापक प्रवेश मलिक ने बताया की इस बार इस मुहिम के संयोजक राजेश भूटिया और अनिल सिरोहिया है और उनका साथ संस्था के विपिन शर्मा, प्रीती, अर्चना, विकास, महेश आर्य, निर्दोष, निहाल, जितेन्द्र राजोरा, डालचंद, डॉ. हेमंत अत्री, जिला बाल अधिकारी सुन्दर खत्री, शुबलेश , सुस्मिता, अनुष्का, अंजलि, इक़बाल, मुकेश भाटी, अभिषेक, गुरनाम, अवतार, बिट्टू ने साथ दिया।
राजेश भूटिया ने बताया कि मिशन जाग्रति के वालंटियर के द्वारा लगातार समाज के जरुरतमंद लोगों की हर तरीके से हरसंभव मदद की जाती है।


Related posts

Robotics Competition at SRS International School

Metro Plus

सरकार सूचना आयोग मे जजों, वकीलों ,पत्रकारों व बुद्विजीवियों को बनाए सूचना आयुक्त नियुक्त: डॉ० ब्रहमदत्त

Metro Plus

Manav Rachna के छात्र अनीश भानवाला ने 19वें एशियाई खेल में कांस्य पर साधा निशाना

Metro Plus