Metro Plus News
Uncategorizedएजुकेशनफरीदाबाद

गर्वनमेंट पॉलिटेक्निक में धूमधाम से मनाया गया 70वां गणतंत्र दिवस समारोह

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
मिंडकोला (पलवल), 30 जनवरी: गर्वनमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज मिंडकोला में 70वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा उत्साहपूर्वक ध्वजारोहण भी किया गया। इस अवसर पर Escorts कंपनी के एचआर हेड बी.एस. डागर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा गांव मंडकोला से धर्मवीर प्रधान, देवीसिंह सरपंच, सतपाल सरपंच, मुरारी मंहत, नेपाल सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद थे।। ध्वजारोहण के पश्चात् छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
समारोह में पॉलिटेक्निक की प्राचार्या डॉ० नवीन रोहिला ने छात्रों को कर्मठ बनाने की प्रेरणा देते हुए जीवन में माता-पिता और गुरू का विशेष महत्व समझाया। उन्होंने आज के समय में टेक्निकल एजुकेशन का महत्व तथा औद्योगिक जगत में इसकी जरूरत पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बी.एस. डागर ने वादा किया कि वे गर्वनमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज मंडकोला के छात्रों को एक्सपर्ट लेक्चर से लेकर इंडस्ट्रियल ट्रैनिंग (औद्योगिक प्रशिक्षण) तथा उनकी नियुक्ति में हरसंभव प्रयास करेंगे।
इस मौके पर उन्होंने इस संस्थान के साथ जल्दी ही निकट भविष्य में एक नॉलेज शेयरिंग को लेकर एमओयू साइन करने की बात कही। साथ ही संस्थान में एस्कॉटर््स कंपनी की तरफ से एक इनक्यूगेसन सेंटर स्थापित करने की बात भी कही ताकि छात्रों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में ही मिल सके।

 

 

 


Related posts

मनमोहन की चुनावी सभा में कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर निशाने साधे

Metro Plus

DC विक्रम सिंह ने दिए विद्यार्थियों को सफलता के गुर। देखिए कैसे?

Metro Plus

Rotary Blood Bank की AGM में कई मुद्दे पास किए गए

Metro Plus