Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बजट पर सवाल उठाने वालों को कुर्सी प्यारी है देश प्यारा नहीं: देवेन्द्र चौधरी

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 फरवरी: भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार के अंतरिम बजट को हितकारी बताते हुए कहा है कि इस बजट में जो भी निर्णय लिये गये है उससे आमजन, किसान वर्ग सहित अन्य वर्ग काफी लाभान्वित हुए है। उन्होने कहा कि बजट में 3 लाख करोड से ज़्यादा डिफेंस फोर्सेज के लिए पहली बार सीमाओं को सुरक्षित बनाने के लिए सेनाकर्मियों के लिए सैन्य सेवा, वेतनमान में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी, अत्यधिक जोखिम से भरे क्षेत्रों में तैनात नौसेना और वायुसेना कर्मियों को विशेष महत्व दिया गया है जोकि बहुत जरूरी था।इससे पूरा देश सहमत है और इस बजट में लिये गये इस निर्णय का स्वागत किया है।
इसी तरह 5 लाख तक बेसिक स्लैब को कम कर मध्यवर्गीय परिवार को राहत दी है जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिली और वह लाभान्वित किये गये हैं जिसका मध्यमवर्गीय परिवारो ने स्वागत किया है।
तिगांव विधानसभा से भाजपा टिकट के दावेदार देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि इसी बजट में बहुत लम्बे समय से चली आ रही मांग थी जिसमें सर्विस क्लास और छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत दी है जिससे व्यापारी वर्ग काफी खुश है। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि वही किसानों के खाते में हर वर्ष 6 हजार रूपये डालने का प्रावधान भी है जिससे किसान लाभान्वित होगा और अपनी खेती को आराम से करके परिवार को पाल सकेगा। साथ ही 2 हैक्टयर से कम जोत वाले किसानो को इससे सबसे अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट किसान हितैशी भी है जिससे किसान वर्ग काफी खुश है।
देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस बजट को पूरी तरह से देश की जनता के लिए हितकारी साबित किया गया है जिसका देश की जनता ने स्वागत किया है।
बजट पर सवाल उठा रहे विपक्ष के नेताओं पर सवाल उठाते हुए देवेंद्र चौधरी ने कहा कि ये लोग सरकार का विरोध करते करते न जाने किसका किसका समर्थन करते हैं और इनमे से तो कइयों ने सेना को भी नहीं छोड़ा और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना पर सवाल उठा पाकिस्तान का साथ दिया था। ऐसे लोगों को न देश प्यारा है न देश की जनता इन्हे अपनी कुर्सी प्यारी है और कुर्सी के लिए ये देश भी बेच सकते हैं।

 


Related posts

मोदी ने पूरे विश्व में भारत को नई पहचान दिलवाई : जगदीश भाटिया

Metro Plus

सरकार यात्रा में जितनी रूकावट डालेगी यात्रा उतनी ही मजबूती से आगे बढ़ेगी: भूपेंद्र हुड्डा

Metro Plus

तिगांव विधानसभा में बिछाया जा रहा सड़कों का जाल: राजेश नागर

Metro Plus