Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीति

देवकी एजूकेशनल सोशल फाऊंडेशन ने धूमधाम से मनाया अपना वार्षिकोत्सव

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 फरवरी: देवकी एजूकेशनल सोशल फाऊंडेशन द्वारा अपना वार्षिकोत्सव सैक्टर-19 के महाराजा अग्रसैन भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर ललित मालिक, बी.पी.सिंह, एच.एस.मलिक, ए.डी.भट्ट, मुकेश गर्ग, विनीत गर्ग, के.के.वर्मा, पार्षद नरेश नंबरदार, पी.के.बंसल, जज मीना पांडेय, मिस गीतिका आहूजा, नवीन रोहिल्ला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फाऊंडेशन के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से की गई। उसके पश्चात मेरा भारत मेरी शा पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर बच्चो ने समं बांधा। तु ही शक्ति महिलाओं पर आधारित नाटक का प्रदर्शन कर बच्चों ने सभी को चकित कर दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आए हुए मेहमानों को तालियां बजाने से रोक नहीं पाए और सभी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।
फाऊडेशन की फाऊडंर रीना मलिक ने बताया कि कार्यक्रम में महत्वपूर्ण रूप से तू ही शक्ति, नृत्य नाटिका, द्रौपदी की महाभारत, पंजाबी वेडिंग, काली एक शक्ति आदि था। इस समारोह में फैशन शो का जो आयोजन किया गया था वह सभी Dresses फाऊंडेशन के बच्चों ने स्वयं बनाकर डिजाइन किया था जिसे सबने पसंद भी किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इंदिरा नफर और सैक्टर-19 के सेंटर्स ने मिलकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वही फाऊंडेशन के अनुभवी स्टॉफ भावना, स्वीटी, रेखा गायत्री, शालू और मीनू ने भी इस समारोह में अथक मेहनत कर इसे सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा और समाजसेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं होता, ओर जो व्यक्ति इन दोनों कार्यो को करता है वह सदैव अपने मुकाम को हासिल करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना भी पुण्य का कार्य है जोकि देवकी एजुकेशनल सोशनल फाऊंडेशन जैसी संस्थाएं कर रही है जिसकी वह प्रशंसा करते है। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह चेक है जोकि पूरे ही विश्व में कहीं भी भुनाया जा सकता है, इसीलिए शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राएं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से प्राप्त करे ताकि आपका भविष्य उज्जवल हो सके। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने फाऊंडेशन की ओर से लगभग 49 आंगनवाड़ी सेन्टरों को प्रयोग में लाने वाली वस्तुएं वितरित की।
इस अवसर पर समारोह में उपस्थित भीड़ को देखकर मुख्य अतिथि ने कहा कि हरियाणा के किसी भी जिले में उन्होंने एक शिक्षण संस्थान के वार्षिक उत्सव में इतनी भीड़ कभी नहीं देखी। इससे साफ नजर आता है कि देवकी एजूकेशनल सोशल फाऊंडेशन शिक्षा व समाज व आपसी भाईचारे को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
समारोह के अंत में देवकी एजुकेशनल सोशल फाउंडेशन की संस्थापक रीना मलिक एवं जवाहर बंसल ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार जताया।

 

 

 

 

 


Related posts

Lion Leaders ने पुलिस लाईन में DAV स्कूल के बच्चों को की 51 हजार रूपये की खेल सामग्री भेंट

Metro Plus

भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा: कृष्ण अत्री

Metro Plus

रोटरी क्लब मिड टाउन ने आर्य कन्या गुरुकुल में कंप्यूटर साक्षरता केंद्र खोला

Metro Plus