सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 4 मार्च: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में बरसाने की फूलों वाली होली, कृष्ण जी का पिचकारी से गोपीयों पर रंग डालना तथा राधा जी के साथ फूलों की होली खेलना, होली के गानों पर बच्चों का नृत्य जैसे कार्यक्रम और नृत्य नाटिका अभिभावकों के सामने प्रस्तुत किए गए और बच्चों ने नृत्य नाटिका द्वारा होली पर प्राकृतिक रंगों के प्रयोग तथा पानी की बचत का संदेश दिया।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन दीपक यादव ने कहा कि होली न सिर्फ सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देती है बल्कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाती है और उनके अंदर देश की प्राचीन सभ्यता से जुड़े बुनियादी व नैतिक आदर्श भी लाती है।
स्कूल की मुख्याध्यापिका ज्योति चौधरी ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है और हमें कैमिकल के रंगों से होली नही खेलनी चाहिए। हमें केवल प्राकृतिक के रंगों की होली खेलनी चाहिए। और उन्होंने बच्चों को होली में सावधानी बरतने का संदेश दिया।