Metro Plus News
फरीदाबाद

विद्यासागर इंटरनेशनल में होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 4 मार्च: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में बरसाने की फूलों वाली होली, कृष्ण जी का पिचकारी से गोपीयों पर रंग डालना तथा राधा जी के साथ फूलों की होली खेलना, होली के गानों पर बच्चों का नृत्य जैसे कार्यक्रम और नृत्य नाटिका अभिभावकों के सामने प्रस्तुत किए गए और बच्चों ने नृत्य नाटिका द्वारा होली पर प्राकृतिक रंगों के प्रयोग तथा पानी की बचत का संदेश दिया।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन दीपक यादव ने कहा कि होली न सिर्फ सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देती है बल्कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाती है और उनके अंदर देश की प्राचीन सभ्यता से जुड़े बुनियादी व नैतिक आदर्श भी लाती है।
स्कूल की मुख्याध्यापिका ज्योति चौधरी ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है और हमें कैमिकल के रंगों से होली नही खेलनी चाहिए। हमें केवल प्राकृतिक के रंगों की होली खेलनी चाहिए। और उन्होंने बच्चों को होली में सावधानी बरतने का संदेश दिया।11021129_1031293440233918_226151974624706516_n 10985905_1031293420233920_4097085056355154804_n 10995804_1031293716900557_3738658728479977067_n


Related posts

संसद में हंगामे पर बोले पीएम मोदी- मनतंत्र से देश नहीं चल सकता

Metro Plus

स्मार्ट सिटीज की टॉप-20 में लाने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी: सीमा त्रिखा

Metro Plus

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन में बसा हुआ है फरीदाबाद: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus