Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

हुडा ने की ई-फैसीलिटी सैन्टर की शुरूआत

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 31 अक्तूबर:
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा सैक्टर-12 स्थित हुडा प्रशासक कार्यालय के भूतल पर उत्तरी छोर की तरफ नागरिकों को कार्यालाभ की सुविधाएं आधुनिक तरीके से मुहैया करवाने के उद्धेश्य से ई-फैसीलिटी सैन्टर की शुरूआत की गई है।
हुडा प्रशासक पीसी मीणा ने बताया कि उनके द्वारा शुरू की गई इस नई व आधुनिक सुविधा के अन्तर्गत सम्पदाधिकारी का कार्यालय उनके समस्त कर्मचारियों सहित प्रथम तल से अब भूतल पर स्थानांतरित कद दिया गया है। कार्यालय में अपने कार्यों से आने वाले नागरिकों के लिए एक बड़ा वातानुकूलित प्रतीक्षालय बनाया गया है।
श्री मीणा ने बताया कि ई-फैसीलिटी सैन्टर के अन्तर्गत कर्मचारियों के लिए निजी एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की तर्ज पर अलग-अलग वर्किंग कैबिनयुक्त एक हाल तैयार किया गया है। इस हाल के साथ ही आगन्तुक नाकरिकों के लिए एक अन्य बड़ा वातानुकूलित हाल तैयार किया गया है जिसमें आरामदायक कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। इसमें 12 काउंटर्स तैयार किए गए हैं जिनमें सरकारी डीलिंग कर्मचारियों व आवेदक एवं अलाटीज का वार्तालाप अलग-अलग माइकों के माध्यम से हो रहा है।
उन्होंने बताया कि हुडा विभाग में मध्यस्थों (ब्रोकरों) पर अंकुश लगाने के उद्धेश्य से सम्बन्धित हुडा कर्मचारियों की इन सभी 12 वर्किंग केबिन्स में उनका प्रवेश अब केवल उन्हें दिए गए इलैक्ट्रानिक काडर्स के माध्यम से ही सम्भव है। प्रत्येक कर्मचारी को इस इलैक्ट्रानिक प्रवेश कार्ड जारी किया गया है और वह केवल अपने कार्ड को ही लाक स्वाइप करके केबिन में अन्दर प्रवेश कर सकता है और बाहर जा सकता है।
श्री मीणा ने बताया कि इस प्रक्रिया और नए व आधुनिक सिस्टम के फलस्वरूप हुडा कार्यालय में अनावश्यक रूप से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश अब पूर्णत: रूक गया है। इसके परिणामस्वरूप अब सभी कर्मचारियों द्वारा कार्यालय का कार्य बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के ही निर्बाध व दक्षतापूर्ण तरीके से पूरा किया जा रहा है। प्रतीक्षलय मे लाईट इंस्ट्रयूमेन्टल म्यूजिक तथा टी.वी. की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।


Related posts

Union Minister Rao Inderjit Singh welcomed by Haryana Finance Minister, Capt. Abhimanyu

Metro Plus

डायनेस्टी इंटरनेशनल में धूमधाम से मनाया गया स्कूल का वार्षिकोत्सव।

Metro Plus

भारत विकास परिषद और रोटरी के पौधारोपण समारोह में पहुंचे मंत्री मूलचंद, संस्थाओं द्वारा 531 पौधे लगाने का लक्ष्य।

Metro Plus