Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराष्ट्रीय

इटली एयरपोर्ट पर हंगामा, करीब 150 भारतीय फंसे। जानिए कैसे?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
इटली/नई दिल्ली, 13 फरवरी: इटली से भारत आने के लिए वहां के मिलान एयरपोर्ट पर करीब 150 भारतीय नागरिक फंसे पड़े हैं जिनको कि भारत पहुंचाने में इटली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया अथॉरिटी फैल साबित हो चुकी है। इसके चलते एयरपोर्ट पर हंगामा चल रहा है और मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है। इनमें से किसी के घर शादी है, किसी के पैर में फ्रेक्चर है तो किसी की पत्नी की बाईपास सर्जरी हुई है, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई भारतीय नागरिकों को ज्यादा परेशानी तो अब इस बात की आ रही है कि उनका वीजा भी खत्म हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक इटली के मिलान Malpensa एयरपोर्ट से भारत {नई दिल्ली}आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट न. A-1 138 जोकि रात 8 बजे की थी, दो दिनों से कैंसिल हो रही है। इसके चलते इटली से भारत आने वाले भारतीय पैसेंजर दो दिनों से इटली एयरपोर्ट पर फंसे पड़े हैं जिनको की एयरपोर्ट पर एयर इंडिया द्वारा कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
इटली एयरपोर्ट पर फंसे फरीदाबाद में रहने वाले एक भारतीय नागरिक मुकेश शर्मा ने बताया कि उनकी 12 फरवरी को शाम 8 बजे की फ्लाइट थी जो कि इटली से भारत {नई दिल्ली} एयरपोर्ट की थी, लेकिन फ्लाइट मैनेजमेंट की कमी के चलते वो ब्रेकडाउन हो गई है। इस कारण वो लोग इटली एयरपोर्ट पर फंसे पड़े हैं और एयर इंडिया ऑथोरिटी इसका कोई हल नही निकाल पा रही है। ना ही उन्हें वहां एयरपोर्ट कोई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मुकेश का कहना है कि एयर इंडिया ऑथोरिटी का कहना है कि उन्हें अभी भारत जाने के लिए दो दिन इंतज़ार करना पड़ेगा। तभी उन्हें फ्लाइट मिल पाएगी।
मुकेश ने बताया कि एयर इंडिया मैनेजमेंट का बर्ताव भी उन लोगों के साथ ठीक नहीं है।
वहीं पटियाला {पंजाब} के रहने वाले सरदार रविन्द्र सिंह ने भविष्य में एयर इंडिया की सर्विस से तौबा करते हुए FB कॉल पर बताया कि इनकी बीवी की बाईपास सर्जरी हुई है और उसकी तबीयत खराब है, लेकिन एयरपोर्ट पर एयर इंडिया ऑथोरिटी के अधिकारी उनकी परेशानी को दूर करने की बजाए उनसे Rudely व्यवहार कर रहे हैं।
मुकेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि वो भारतीय दूतावास के जरिये उनकी समस्या का हल निकलवा कर उनके भारत अपने देश वापिस आने का इंतजाम कराएं।


Related posts

डीएवी कालेज विवाद: प्रेसिडेंट भावना मिश्रा की सुझबुझ के चलते छात्रों को भविष्य अंधकारमय होने से बचा

Metro Plus

यादव कल्याण समिति ने किया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का स्वागत

Metro Plus

आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम महिलाओं को अन्याय के विरूद्व लडऩे में सक्षम बनाते है: डॉ० ग्रोवर

Metro Plus