Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

दुकानों पर सीलिंग कर भाजपा ने व्यापारियों से लूटी रोजी-रोटी: विकास चौधरी

व्यापारियों ने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में जताया सींलग का विरोध
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,13 फरवरी: नगर-निगम फरीदाबाद के तोडफ़ोड़ दस्ते की सीलिंग कार्यवाही जारी रही। भारी पुलिस बल के दस्ते के साथ निगम कमिश्रर अनिता यादव भी मौके पर पहुंची जहां कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में व्यापारियों ने सीलिंग का जमकर विरोध किया।
इस दौरान लोगों ने भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नोरबाजी भी की तथा सींलिंग की कार्यवाही को व्यापारियों पर कुठाराघात बताया। निगम का दस्ता सैक्टर-9.10 डिवाडिंग रोड़ पर सैक्टर-10 हाउसिंग बोर्ड के उस ऐरिया में चली जहां लोगों ने इस रोड़ पर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाए हुए थे। करीब 75 दुकान व शोरूम पर सीलिंग कार्यवाहीं की गई। हांलांकि सोमवार को निगम द्वारा 103 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सील लगाए जाने के बाद बीती सांय ही ज्यादातार अपनी दुकानों के शटर के समक्ष दिवारें बनवा दी थीं जिसके चलते प्रशासन ने 75 में से मात्र 5.6 दुकानों पर की सील लगाई। सीलिंग की कार्यवाही निगम के ज्वाईंट कमिश्रर रोहताश बिश्रोई व एसीपी बलबीर सिंह के नेतृत्व में चलाया गया तथा इस कार्यवाही को करीब 500 से अधिक पुलिस कर्मी व रेपिड फोर्स व एक दर्जन जेसीबी माशीनों को तैनात किया गया था।
इस मौके पर निगम प्रशासन ने इस रोड़ कि की गई सीलिंग के बाद सील की गई दुकानों के समक्ष बने रोड़ व खडंजा को उखडऩा शुरू कर दिया। प्रशासन की यह कार्यवाही 5.6 दुकानों के समक्ष ही चला था कि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंंच गए और वहां मौजूद सैकडों की संख्या में व्यापारियों की ओर से निगम कमिश्रर अनिता यादव से जमकर बहस की। उन्होंने प्रशासन के समक्ष व्यापारियों की आवाज को बुलंद तरीके से रखा। इस दौरान उनकी पुलिस प्रशासन व निगम अधिकारियों से जमकर कहासुनी भी हुई। कांग्रेसी नेता श्री चौधरी ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी कीमत पर तोडफ़ोड़ की कार्यवाही को नहीं होने देंगे क्योंकि यह व्यापारियों पर कुठाराघात है क्योंकि इन व्यापारियों से कमर्शियल हाऊस टैक्स, पानी, बिजली का बिल अदा करते है, ऐसे में इस सीलिंग की कार्यवाही का कोई औचित्य नहीं होगा। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के कड़े रूख को देखते हुए निगम कमिश्रर ने दुकानों के आगे बने खडंजो को तोडऩे की कार्यवाही को रूकवा दिया वहीं उन दुकानों को भी सील नहीं किया जिन्होंने अपनी दुकानों के आगे दीवार चिन ली थी।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने कहा कि प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही से सैकड़ों की तादाद में व्यापारियों के चूल्हे तक बंद हो गए है और उनके समक्ष दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। इससे साबित हो गया है कि भाजपा पार्टी पूरी तरह से व्यापारियों के विरोधी साबित हुई है और इसने व्यापारियों को पूरी तरह से बर्बाद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार तो देने में पूरी तरह से असफल हुई है वहीं दूसरी तरफ लोगों से रोजी-रोटी छीनने का काम कर रही है। वर्षो से यहां दुकान खोलकर अपनी आजीविका चला रहे लोगों पर सरकार का सीलिंग के नाम पर ये बड़ा कुठाराघात है और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से व्यापारियों के साथ है, व्यापारी इस सीलिंग के विरोध में जो भी आंदोलन करेंगे, उसमें कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।


Related posts

Demonitization को लेकर ग्रेड कोलम्बस स्कूल में अंर्त-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Metro Plus

Innerwheel Club of Faridabad Central ने भोजपुरी अवधी समाज को 51 हजार का चैक दिया

Metro Plus

वार्ड न०-33 में वासदेव अरोड़ा ने सैक्टर-9 में डोर-टू-डोर प्रचार किया

Metro Plus