Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

प्रोत्साहन ट्रस्ट और रोटरी क्लब ने लगाया हैल्थ चेकअप और रक्तदान शिविर

– कैम्प में दी गई महिलाओं को स्वास्थ्यवर्धक जानकारियां
मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 8 मार्च: अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रोत्साहन वूमैन चेरिटेबल सोसाइटी और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा आज संयुक्त रूप से सैक्टर-9 मार्किट में जरूरतमंद व गरीब तबके की महिलाओं के लिए एक हैल्थ चेकअप कैम्प व रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर शहर के नामी-गिरामी डॉक्टरों की टीम ने क्षेत्र की करीब 500 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांचकर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। शिविर में महिलाओं को स्तन कैंसर, ग्रीवा कैंसर, परिवार नियोजन और गर्भनिरोधक, मासिक धर्म स्वच्छता आदि के प्रति भी जागरूक किया गया। वहीं रक्तदान शिविर में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
गरीब व निराश्रित महिलाओं की भलाई के लिए काम करने वाली गैर-सरकारी संस्था प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता, उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल, कांता बंसल, रंजना गर्ग, इंदु केजरीवाल, रमा सरना, निर्मल अग्रवाल, लता मित्तल, शशि गुप्ता, रिक्की चौधरी, प्रतिमा गर्ग, इंदू केजरीवाल, रेखा जिंदल, कमलेश गर्ग, प्रभा गोयल, आशा शर्मा, आभा शर्मा, राज गर्ग, आशी बंसल, निम्मी अग्रवाल, शिखा कश्यप, बबीता गोयल, मोनिका, रतनेश, पूजा खुराना, पूजा बंसल आदि ने इस हैल्थ चेकअप कैम्प व जागरूकता शिविर के आयोजन में अपनी मुख्य भूमिका निभाई।

इस अवसर पर समाजसेवी संजय गुप्ता व मीनू गुप्ता ने प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पिछले 3 सालों से चलाई जा रही प्रोत्साहन डिस्पेंसरी के लिए आजीवन दवाइयां देने का घोषणा की। कैम्प में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रिसल टाऊन के पूर्व प्रधान नवीन गुप्ता, सचिव संजीव आहूजा, महेंद्र बब्बर, नरेश गुप्ता, सतवीर शर्मा, संजीव मित्तल, सुधीर जैन आदि ने भी विशेष तौर पर शिरकत कर संस्था की पदाधिकारियों की हौंसला अफजाईं की।
ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता व उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल, रंजना गर्ग ने बताया कि उनकी संस्था हर वर्ष इस तरह से कैंप आयोजित कर जरूरतमंद, गरीब व निराश्रित लोगों की मदद करने का प्रयत्न करती है। उन्होंने सैक्टर-9 मार्किट में एक डिस्पेंसरी भी खोली हुई है जिसमें गरीब लोगों का इलाज फ्री करते हुए उन्हें दवाईयां भी दी जाती हैं।

 

 

 

 

 

 


Related posts

FMS के छात्रों को इंपीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज का दौरा करवाया गया।

Metro Plus

Rotary Club Delhi South ने 50 हजार चॉकलेट कृष्णपाल गुर्जर को उनके कार्यालय में भेंट की

Metro Plus

हरियाणा में इस बार आएगी कांग्रेस सरकार: मनधीर सिंह मान

Metro Plus