मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 मार्च: महिला में जागरूकता लाने के लिए ईनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आज एक नेपकीन वेंडर मशीन लगाई गई। इस मशीन के लगने से करीब 30 छात्राएं/महिलाएं लाभान्वित होंगी। क्लब द्वारा 180 सेनेटरी नेपकीन भी दिए गए। इस मौके पर ईनरव्हील क्लब की प्रधान मीनाक्षी जैन, पूर्व प्रधान नेन्सी बब्बर, सुनीता सिंह, रीना परमार, अर्चना गर्ग, पूजा गुप्ता व रेनू सोमास्तम्ब आदि विशेष रूप से मौजूद थीं।
इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने कालेज की छात्राओं को इस नेपकीन मशीन के बारे में अवगत कराते हुए इसके फायदों के बारे में बताया और उनका ज्ञानवद्र्वन किया।