Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

Innerwheel क्लब ने DAV IM में लगाई नेपकीन वेंडर मशीन

मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 मार्च: महिला में जागरूकता लाने के लिए ईनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आज एक नेपकीन वेंडर मशीन लगाई गई। इस मशीन के लगने से करीब 30 छात्राएं/महिलाएं लाभान्वित होंगी। क्लब द्वारा 180 सेनेटरी नेपकीन भी दिए गए। इस मौके पर ईनरव्हील क्लब की प्रधान मीनाक्षी जैन, पूर्व प्रधान नेन्सी बब्बर, सुनीता सिंह, रीना परमार, अर्चना गर्ग, पूजा गुप्ता व रेनू सोमास्तम्ब आदि विशेष रूप से मौजूद थीं।
इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने कालेज की छात्राओं को इस नेपकीन मशीन के बारे में अवगत कराते हुए इसके फायदों के बारे में बताया और उनका ज्ञानवद्र्वन किया।

 



Related posts

कांग्रेसी नेता के NEXA को किया जा सकता है कभी भी जमींदोज, नगर निगम अब देगा पोकलेन से कार्यवाही को अंजाम !

Metro Plus

कोविड मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 50 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता: जितेंद्र यादव

Metro Plus

Rotary ने लॉकडाऊन में काम करने वाले कोरोना योद्वाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहर्वद्वन किया।

Metro Plus