जामिया और मानव रचना के बीच रहा टक्कर का मुकाबला
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 मार्च: मानव रचना डेंटल कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय फेस्ट के दूसरे दिन खासा उत्साह देखने को मिला। दूसरे दिन दिल्ली-एनसीआर स्थित एसआरडीसी, जामिया मीलिया इस्लामिया, ईएसआईसी और आईपी के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रंगोली, फेस पेंटिंग, वायर बेंडिंग, टैलेंट शो, नुक्कड़ नाटक, प्लास्टर मानिया जैसे अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यह रहे नतीजे:-
नुक्कड़ नाटक में जामिया: पहला स्थान
फेस पेंटिंग में मानव रचना डेंटल कॉलेज: पहला स्थान
रंगोली में जामिया: पहला स्थान
वायर बेंडिंग में ईएसआईसी: पहला स्थान
प्लास्टर मानिया में मानव रचना डेंटल कॉलेज: पहला स्थान
टैलेंट शो…. सोलो सिंगिंग में जामिया पहला स्थान, डूएट और गु्रप सिंगिंग में मानव रचना डेंटल कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया।
इस मौके पर मानव रचना डेंटल कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ० अरूणदीप सिंह ने कहा, इस तरह के ईवेंट्स के जरिए छात्रों और अध्यापकों के बीच भी अच्छा रिश्ता बना रहता है, हर किसी को एक दूसरे से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। मानव रचना डेंटल कॉलेज में वाइस प्रिंसिपल डॉ० आशिम अग्रवाल ने बाहर से आए सभी छात्रों का धन्यवाद किया।