Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना डेंटल कॉलेज में फेस्ट का आयोजन

जामिया और मानव रचना के बीच रहा टक्कर का मुकाबला
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 मार्च: मानव रचना डेंटल कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय फेस्ट के दूसरे दिन खासा उत्साह देखने को मिला। दूसरे दिन दिल्ली-एनसीआर स्थित एसआरडीसी, जामिया मीलिया इस्लामिया, ईएसआईसी और आईपी के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रंगोली, फेस पेंटिंग, वायर बेंडिंग, टैलेंट शो, नुक्कड़ नाटक, प्लास्टर मानिया जैसे अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यह रहे नतीजे:-
नुक्कड़ नाटक में जामिया: पहला स्थान
फेस पेंटिंग में मानव रचना डेंटल कॉलेज: पहला स्थान
रंगोली में जामिया: पहला स्थान
वायर बेंडिंग में ईएसआईसी: पहला स्थान
प्लास्टर मानिया में मानव रचना डेंटल कॉलेज: पहला स्थान
टैलेंट शो…. सोलो सिंगिंग में जामिया पहला स्थान, डूएट और गु्रप सिंगिंग में मानव रचना डेंटल कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया।
इस मौके पर मानव रचना डेंटल कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ० अरूणदीप सिंह ने कहा, इस तरह के ईवेंट्स के जरिए छात्रों और अध्यापकों के बीच भी अच्छा रिश्ता बना रहता है, हर किसी को एक दूसरे से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। मानव रचना डेंटल कॉलेज में वाइस प्रिंसिपल डॉ० आशिम अग्रवाल ने बाहर से आए सभी छात्रों का धन्यवाद किया।


Related posts

Indian National Congress pays tribute to the Iron Lady of India, Indira Gandhi on her birth anniversary today.

Metro Plus

बिल्डिंग इंस्पेक्टर और BJP पार्षद का झगड़ा सड़कों पर, भाजपा पार्षद के धरने-प्रदर्शन को हाईजैक किया कांग्रेसियों ने!

Metro Plus

सुमिता मिश्रा को हिंदी में अच्छी पोएट्री के लिए सम्मानित करेगी चंडीगढ़ साहित्य अकादमी

Metro Plus