Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना डेंटल कॉलेज में फेस्ट का आयोजन

जामिया और मानव रचना के बीच रहा टक्कर का मुकाबला
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 मार्च: मानव रचना डेंटल कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय फेस्ट के दूसरे दिन खासा उत्साह देखने को मिला। दूसरे दिन दिल्ली-एनसीआर स्थित एसआरडीसी, जामिया मीलिया इस्लामिया, ईएसआईसी और आईपी के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रंगोली, फेस पेंटिंग, वायर बेंडिंग, टैलेंट शो, नुक्कड़ नाटक, प्लास्टर मानिया जैसे अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यह रहे नतीजे:-
नुक्कड़ नाटक में जामिया: पहला स्थान
फेस पेंटिंग में मानव रचना डेंटल कॉलेज: पहला स्थान
रंगोली में जामिया: पहला स्थान
वायर बेंडिंग में ईएसआईसी: पहला स्थान
प्लास्टर मानिया में मानव रचना डेंटल कॉलेज: पहला स्थान
टैलेंट शो…. सोलो सिंगिंग में जामिया पहला स्थान, डूएट और गु्रप सिंगिंग में मानव रचना डेंटल कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया।
इस मौके पर मानव रचना डेंटल कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ० अरूणदीप सिंह ने कहा, इस तरह के ईवेंट्स के जरिए छात्रों और अध्यापकों के बीच भी अच्छा रिश्ता बना रहता है, हर किसी को एक दूसरे से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। मानव रचना डेंटल कॉलेज में वाइस प्रिंसिपल डॉ० आशिम अग्रवाल ने बाहर से आए सभी छात्रों का धन्यवाद किया।



Related posts

NSUI कार्यकर्ताओं ने मुंडन करा हरियाणा भाजपा सरकार की अर्थी जलाई

Metro Plus

थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ खुश रखा जाए: रविंद्र डुडेजा

Metro Plus

कोविड मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 50 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता: जितेंद्र यादव

Metro Plus