Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादरोटरी

रोटरी क्लब ग्रेस के होली समारोह में बृज के कलाकारों ने जमाया रंग

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 18 मार्च: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस द्वारा पुलवामा के शहीदों को नमन करते हुए सादगी से होली मिलन समारोह मनाया गया। इस होली मिलन समारोह में डिस्ट्रिक गवर्नर विनय भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे जबकि अमित जुनेजा, संजय मेहंदीरत्ता तथा एजी योगेश सचदेवा विशेष अतिथि के तौर पर। सबसे पहले 2 मिनट का मौन रखकर पुलवामा के शहीदों को नमन किया गया तत्पश्चात सादगी से चंदन का तिलक लगाकर गुलाल व गुलाब के फूलों से होली खेलकर एक-दूसरे को बधाई दी गई। समारोह में बृज से आए कलाकारों ने होली के गीतों पर नृत्यकर जमकर समां बांधा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ग्रेस के प्रधान सतीश गुप्ता, सचिव मनोज अग्रवाल, रवि गर्ग, प्रेजिडेंट इलेक्ट सुनील गर्ग, गौतम चौधरी, अरूण बजाज, पंकज गर्ग रमेश झंवर, संदीप मित्तल, पवन गुप्ता के अलावा क्लब की प्रथम महिला मीनाक्षी गुप्ता, मीनाक्षी जैन, सुनीता अग्रवाल, प्रीति मित्तल, दीपा गर्ग तथा ऋतु गर्ग आदि महिला सदस्यों ने भी जमकर फूलों की होली का आनंद उठाया।

 

 

 



Related posts

एक नजर निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के आरम्भिक जीवन पर

Metro Plus

बडख़ल झील जल्द ही होगी लोगों को समर्पित: सीमा त्रिखा

Metro Plus

12वीं कक्षा में फस्र्ट डिवीजन लाने वाली छात्रों को भाजपा सरकार देगी स्कूटी: विपुल गोयल

Metro Plus