Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनगुड़गांवफरीदाबादराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

..अब रोटरी ब्लड बैंक में मात्र 1,000 रूपये प्रति यूनिट मिलेगा रक्त, जानिए क्यों?

मैट्रो प्लस से रोटेरियन नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 अप्रैल: रोटरी, यह वह शब्द है जिसके सुनते ही दिमाग में एकाएक सेवा की भावना जाग जाती है। जागे भी क्यों ना, रोटरी ने समाज को वो सब दिया है जोकि लोगों की उम्मीद से भी ज्यादा है। विश्व में से पोलियो जैसी जानलेवा बीमारी को जड़-मूल से खत्म करने का श्रेय भी रोटरी को ही जाता है। इसके अलावा रोटरी ने समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए पूरे विश्वभर में रोटरी ब्लड बैंकों की भी स्थापना की हुई है। इनमें से ही एक रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद में भी है।
सैक्टर-9 की मार्किट में खुला हुआ यह रोटरी का ब्लड बैंक भी समाज के निर्धन तबके एवं आम आदमी की मदद को समर्पित है। जैसे कि सबको पता है, सरकारी अस्पतालों व छोटे-छोटे प्राइवेट अस्पतालों/नर्सिंग होम्स में अक्सर वही लोग इलाज कराने जाते हैं जोकि समाज के मेहनतकश वर्ग से आते हैं। ऐसे लोगों के लिए एक सामान्य या कहिए छोटी सी रकम भी बड़ी रकम का महत्व रखती है। अक्सर देखा गया है कि रोटरी ब्लड बैंक में भी प्राय: वही जरूरतमंद लोग रक्त लेने के लिए आते हैं जिनके परिजन का इलाज किसी छोटे अस्पताल में चल रहा होता है और उसका कोई अपना ब्लड बैंक नहीं होता।
यहीं कारण है कि रोटरी ब्लड बैंक ने फरीदाबाद के ऐसे ही जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखते हुए अपने रोटरी ब्लड बैंक में प्रति यूनिट रक्त का शुल्क घटाने का यह बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक सोमवार यानि आज 1 अप्रैल से सैक्टर-9 स्थित रोटरी ब्लड बैंक में हर उस व्यक्ति को मात्र 1000 रुपए प्रति यूनिट की दर से रक्त उपलब्ध होगा जोकि वहां रक्त लेने जाएगा। खास बात यह है कि अब यहां रक्त बिना किसी रिप्लेसमेंट के मिलेगा। ये 1 हजार रूपये भी प्रोससिंग चार्ज के हैं जबकि खर्चा इससे कहीं ज्यादा आता है। इसके बाद ब्लड बैंक में जो भी घाटा होगा उसको शहर के रोटेरियन स्वयं देंगे, खासतौर पर वो जोकि रोटरी ब्लड बैंक से जुड़े हुए हैं।
यहां यह बात भी ध्यान रहे कि जहां सरकारी अस्पतालों में अभी भी मरीजों के परिजनों से प्रति यूनिट 1050 रूपये लिए जाते है और साथ में रिप्लेसमेंट में ब्लड भी। लेकिन अब रोटरी ब्लड बैंक के उक्त फैसले से जरूरतमंद लोगों को काफी राहत मिलेगी। यह उन लोगोंं के लिउ राहत भरी खबर है जोकि मजबूरीवश प्राईवेट हॉस्पिटलों में लूटने रहते हैं।
काबिलेगौर रहे कि रोटरी ब्लड बैंक सही मायनों में एक धर्मार्थ व सामाजिक संस्था है। अपनी इसी प्रतिबद्वता पर आगे बढ़ते हुए ही रोटरी ब्लड बैंक ने अब मात्र 1000 रुपए प्रति यूनिट की दर से रक्त मुहैया कराने की घोषणा की है।
रोटरी ब्लड बैंक के कार्यकारी उप-प्रधान रोटेरियन दीपक प्रशाद ने बताया कि विश्व स्तर के इस रोटरी ब्लड बैंक में रक्त लेने, जांच व स्टोरेज में क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाता। अब सुरक्षित एवं उत्तम क्वालिटी का यही रक्त आम आदमी को बेहद किफायती दरों पर मुहैया कराया जा रहा है। इसलिए रोटरी ब्लड बैंक अपेक्षा करता है कि रोटरी के इस फैसले से समाज के मेहनतकश तबके के जरूरमंदों को बड़ी मदद मिलेगी
गौरतलब रहे कि इस रोटरी ब्लड बैंक को यूएसए की रेटिंग एजेंसी थ्री बैस्ट रेटेड (threebestrated.in) ने शहर के तीन शीर्ष ब्लड बैंकों में शामिल किया हुआ है।
रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व प्रधान एवं डिस्ट्रिक डायरेक्टर-ब्लड डोनेशन रोटेरियन एच.एल. भुटानी ने बताया कि वो लोग सन् 1971 से रक्तदान की मुहिम में लगे हुए हैं। हमारा सपना था कि फरीदाबाद शहर में रोटरी का अपना ब्लड बैंक हो जोकि हकीकत बना और सोने पर सुहागा यह हुआ कि अपनी स्थापना के पहले ही साल में हमारे ब्लड बैंक को थ्री बैस्ट रेटेड द्वारा फरीदाबाद के तीन शीर्ष ब्लड बैंकों में शामिल किया गया।
रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान रोटेरियन संजय वधावन और सचिव रोटेरियन आशीष गुप्ता का कहना है कि रोटरी ब्लड बैंक मानवता का मंदिर है और यह समाज के लिए समर्पित है। अपने शहर के लोगों को कभी रक्त की कमी न होने पाए इसके लिए हम लोग अपनी टीम के साथ सदैव प्रयासरत हैं और आगे भी प्रयासरत रहेंगे। 


Related posts

बिट्टू पंजाबी ने रिटायर्ड टीचर को बनाया ठगी का शिकार, फ्रॉड का मुकदमा दर्ज।

Metro Plus

फरीदाबाद विधानसभा चुनाव के लिए किन लोगों ने दाखिल किए नामांकन पत्र? देखें!

Metro Plus

Manav Rachna में किया गया सेंटर ऑफ एक्सिलेंस स्थापित

Metro Plus