कीर्ति आजाद ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा, युवाओं में भरा उत्साह
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 28 मार्च: 8वें मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप-2015 का भव्य समापन हुआ। 8वें सीजन का फाइनल मैच पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच एक बार फिर खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेले गए कड़े मुकाबले के बाद टीसीएस ने जीत दर्ज कर विजेता की ट्राफी कब्जाई। समापन समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व टेस्ट क्रिकेटर व 1983 वल्र्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद पहुंचे। मुख्य अतिथि के साथ-साथ मानव रचना शिक्षण संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला, वाइस प्रेसिडेंट डॉ०अमित भल्ला व अन्य सीनियर पदाधिकारी मौजूद रहे।
कॉरपोरेट जगत व शिक्षण संस्थान के बीच में एक रिश्ता स्थापित करने वाले मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप मानव रचना शिक्षण संस्थान के फाउंडर चेयरमैन डॉ० ओपी भल्ला की देन है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का निर्माण होता है, इस सोच के साथ डॉ०ओपी भल्ला ने मानव रचना संस्थान के संस्कृति में खेलों को जोड़ा था और तभी से मानव रचना अपनी इस संस्कृति को लेकर आगे बढ़ रहा है।
इस समापन समारोह में पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमों के बीच एक बार फिर कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन टीसीएस ने एडिडास को मात देकर विजेता टीम का खिताब हासिल किया। टीसीएस और एडिडास के बीच खेला गया 8वां मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ा मुकाबले दिया।
आठवें सीजन में टीसीएस व एडिडास के अलावा मारुति सुजुकी, एनडीटीवी, आरबीएस, आजतक, ,होंडा, जेसीबी, फोर्टिस, एसैंचर सर्विसिज, सुजुकी मोटरसाइकिल, ऑस्ट्रेलियन हाई कमीशन व प्रसार भारती सभी ने जीत के लिए एक-दूसरे को कड़ा मुकाबला देते हुए बेहतर क्रिकेट व सच्ची खेल भावना का प्रदर्शन किया।
समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कीर्ति आजाद ने अपने संबोधन से सभी को उत्साह से भर दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस गौरवपूर्ण कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं और मानव रचना परिवार को बधाई देना चाहता हूं