Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सैनिकों की शहादत पर भी राजनीति करने से नहीं चुकी भाजपा सरकार: विजय प्रताप

अवतार भड़ाना लोकसभा चुनावों में फरीदाबाद से मार सकते हैं बाजी

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 अप्रैल:
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना का समर्थन करते हुए पूर्व मंत्री चौ० महेन्द्र प्रताप सिंह के सुपुत्र विजय प्रताप ने कहा कि अवतार सिंह भड़ाना कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और उनके लिए सभी कांग्रेसियों में एकजुटता बनी हुई है। कांग्रेस आलाकमान ने उनको चुनकर भेजा है और सभी कांग्रेस कार्यकर्ता हर तरह से उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 5 साल के कुशासन और लूट से जनता त्राहि-त्राहि कर चुकी है। इसका जीता-जागता उदाहरण भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का समस्त फरीदाबाद में खुलेआम विरोध के रूप में देखा जा सकता है। जनता किस प्रकार 5 साल मामा-भांजे के आतंक से प्रताडि़त रही। यह सब भलीभांति जानते हैं। भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस नीति की बात करने वाली भाजपा सरकार में जमकर भ्रष्टाचार और लूट मची। शहर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं रहा, जो इससे प्रभावित नहीं रहा हो। हर विभाग, हर जगह खुली लूट और क्राइम ने साबित कर दिया कि भाजपा किस हद तक गुंडागर्दी पर उतारू हो सकती है। जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने वाली भाजपा सरकार सैनिकों की शहादत पर भी राजनीति करने से नहीं चुकी। ऐसे में भारत की जनता अपने हित और अहित का फैसला करना जानती है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश का भविष्य कांग्रेस के हाथ में सुरक्षित है और कांग्रेस ही वह पार्टी है जो देशहित में कार्य करती है। भाजपा ने हमेशा झूठ और फरेब की राजनीति की है। विकास और रोजगार के नाम पर इनके पास कुछ नहीं है। प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने की बात करने वाली भाजपा सरकार में आज युवा वर्ग बेरोजगारी की मार झेल रही है। व्यापारी वर्ग जीएसटी की मार से उभर नहीं रहा है और आमजन नोटबंदी से त्राहिमाम कर उठा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को आमजन से कोई सरोकार नहीं है, उन्हें केवल अपनी जेबें भरने से मतलब है। विजय प्रताप ने कहा कि लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं और फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजेंगे, ताकि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री के रूप में आसीन हो सके और देश को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा सकें।
इस मौके पर उनके साथ तरूण तेवतिया, गिरिराज पाली, विजयपाल सरपंच, बंटी हुड्डा, राधे सरपंच खेड़ी, राजेश एवं उमेश पंडित आदि मौजूद थे।


Related posts

जनाक्रोश रैली की सफलता ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश: विकास चौधरी

Metro Plus

MCF: अब स्वच्छ नगर एप्प के सहयोग से हर घर से कूड़ा मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा एकत्रित किया जाएगा।

Metro Plus

कांग्रेसी नेता राजेश तेवतिया ने बाढ़ प्रभावित मोहना, छायंसा गांव का दौरा किया

Metro Plus