नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 2 अप्रैल: फरीदाबाद मॉडल स्कूल में नववर्ष का प्रथम दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार की सीडब्लयूसी के चेयरमैन एचएस मलिक, एफएमएस मैनेजिंग कमेटी के डायरेक्टर एके मलिक, एफएमएस सैक्टर 48 की संस्थापक प्रधानाचार्या राज मलिक और बीसीआईएल की पेटेन्ट ऐनालिस्ट श्रेया मलिक मुख्य अतिथिगण थे। प्रात: कालीन सभा में हवन का आयोजन किया गया ताकि नववर्ष में नया व पवित्र वातावरण स्थापित हो जो बच्चों में नई स्फूर्ति व नया जोश पैदा कर सके।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन एचएस मलिक व एके मलिक ने बच्चों को समय की महता व माता-पिता के सम्मान तथा नैतिक मूल्यों से अवगत करवाते हुए जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।