Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Asha Jyoti Vidyapeeth ने पहली बार कक्षा 10वीं में रचा नया इतिहास

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 मई:
आशा ज्योति विद्यापीठ ने पहली बार 10वीं कक्षा की सीबीएसई की परीक्षा परीणाम में नया इतिहास रच दिया है। विद्यालय का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आया है। सभी बच्चे अच्छे अंकों से पास हुए हैं। जैसे ही परीक्षा परिणाम आया वैसे ही बच्चों व अध्यापकों के मुख पर खुशी का कोई ठिकाना न रहा। बच्चों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाई व अध्यापकों ने बच्चों को मिठाई खिला कर उनका कामयाबी का आर्शीवाद दिया।
इस मौके पर स्कूल के चैयरमेन सत्यवीर डागर ने बच्चों के साथ व अध्यापकों के साथ मिठाईयां खाकर खुशियां मनाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करी। प्रधानाचार्या इन्दु अग्रवाल ने बच्चों को बधाईयां दी व आशीर्वाद देकर उनका हौसला बढ़ाया। है। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या इन्दु अग्रवाल ने कहा हमें विश्वास है कि हमारा विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नई बुलन्दिायों को छुएगा।


Related posts

सरकार MSME सैक्टर को तत्काल वित्तीय सहायता उपलब्ध कराए: मल्होत्रा

Metro Plus

शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद एवं शहीद भगत सिंह के वंशजों ने लिव फॉर नेशन संगठन के पदाधिकारियों को आशीर्वाद देकर एक नई क्रांति की शुरूआत की

Metro Plus

Aadhar Card & Digitalisation vital – J.P. Malhotra @ DLF

Metro Plus