Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Asha Jyoti Vidyapeeth ने पहली बार कक्षा 10वीं में रचा नया इतिहास

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 मई:
आशा ज्योति विद्यापीठ ने पहली बार 10वीं कक्षा की सीबीएसई की परीक्षा परीणाम में नया इतिहास रच दिया है। विद्यालय का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आया है। सभी बच्चे अच्छे अंकों से पास हुए हैं। जैसे ही परीक्षा परिणाम आया वैसे ही बच्चों व अध्यापकों के मुख पर खुशी का कोई ठिकाना न रहा। बच्चों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाई व अध्यापकों ने बच्चों को मिठाई खिला कर उनका कामयाबी का आर्शीवाद दिया।
इस मौके पर स्कूल के चैयरमेन सत्यवीर डागर ने बच्चों के साथ व अध्यापकों के साथ मिठाईयां खाकर खुशियां मनाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करी। प्रधानाचार्या इन्दु अग्रवाल ने बच्चों को बधाईयां दी व आशीर्वाद देकर उनका हौसला बढ़ाया। है। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या इन्दु अग्रवाल ने कहा हमें विश्वास है कि हमारा विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नई बुलन्दिायों को छुएगा।



Related posts

दत्तक पुत्र बनकर मंत्रियों के पुत्रों और भांजे पर अपराधिक मुकदमे दर्ज करवाने में माहिर संदीप चपराना विवादों में!

Metro Plus

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्ज़ी और प्रधानमंत्री मोदी ने दिया राज्यपाल टंडन के पौत्र और पौत्र बहू को आशीर्वाद

Metro Plus

कोविड इंजेक्शन के लिए Portal पर अपडेट कर सभी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संस्थान: उपायुक्त

Metro Plus