Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मॉडर्न विद्या मंदिर स्कूल की छाया बक्शी जिले में प्रथम

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 16 मई:
मॉडर्न विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा छाया बक्शी ने कॉमर्स संकाय में 488 अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, अभिभावकगण और अध्यापकों का नाम रोशन किया है। साथ ही साथ छाया बक्शी ने राज्य स्तर की टॉप-10 की सूची में भी अपना स्थान बनाया है। छाया बक्शी ने हिंदी कोर में 98, अंग्रेजी कोर में 91, एकाउन्टेन्सी में 99, गणित और व्यवसायिक अध्ययन में 100-100 अंक प्राप्त किए। छाया बक्शी रूटीन बनाकर प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी और शेड्यूल बनाकर सभी विषयोंं पर एक समान समय देकर पढ़ाई करती थी। वह विद्यालय में होने वाली प्रत्येक प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेती थी।
स्कूल चेयरमैन टी.एस.दलाल, प्रबन्धक आभास दलाल और प्रधानाचार्या विभा दास ने छाया बक्शी 97.6 प्रतिशत, देवांश अरोरा 94.2 प्रतिशत, रोहित कुमार 91.6 प्रतिशत, दीपाली अरोड़ा 91.2 प्रतिशत, आशु 90.0 प्रतिशत व स्कूल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Related posts

FMS में खेल और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus

134ए के तहत गरीब मेधावी बच्चों को दाखिला देने वाले प्राइवेट स्कूलों को दी जाने वाली प्रतिपूर्ति राशि में बढ़ोतरी

Metro Plus

Manohar Lal addressing the gathering after distribution of aids and appliances to physically challenged persons in a function at Karnal

Metro Plus