Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

HPSC ने आयोजित किया केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के लिए सम्मान समारोह

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 जून:
हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस ने नए गठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के लिए होटल गोल्डन गैलेक्सी में सम्मान समारोह का आयोजन किया। डॉ० सुमित वर्मा, कोषाध्यक्ष सुशील जैन और सभी सदस्यों ने श्री गुर्जर का फूलों के गुलदस्ते के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षाविद् एचएस मलिक, सीबी रावल, ओपी परमार, एसएस चौधरी, टीएस दलाल, प्रयास दलाल, राजीव गिरधर, बीडी शर्मा, नरेंद्र परमार, बिमल दास, नितिन वर्मा, साकेत भाटिया, ज्योति दहिया, दीप्ति जगोटा, अनीता गौतम, कैप्टन सचदेवा, डॉ० सीवी सिंह, दीपक यादव, भारत भूषण शर्मा, उमंग मलिक, एपी अग्रवाल, हार्दिक श्योरान, शोभित श्योरान व कई अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जर ने अपने सभी शुभचिंतकों के विश्वास और समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह जनता के विश्वास पर खरा उतरने के सभी प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य और देश के विकास में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण तत्व है, इसलिए इस क्षेत्र में विशेष योजनाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं इसका श्रेय मेरे गुरूजनों और शिक्षा को ही जाता है। उन्होंने कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र की सभी बड़ी समस्याओं के समाधान को पहली प्राथमिकता देंगे और इसे हल करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह धारा 134 के तहत शिक्षा अधिनियम का सर्वश्रेष्ठ लाभ दिलवाने की कोशिश करेंगे और शैक्षणिक सुविधाओं का सर्वोत्तम लाभ दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ हर स्तर पर कार्य उन्होंने विश्वास दिलया कि विभिन्न स्कूल नीतियों के माध्यम से फरीदाबाद जल्द ही एक शैक्षणिक केंद्र बन जाएगा। साथ ही वे विकलांगों और अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का भी प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर एचपीएससी के सभी सदस्यों ने श्री गुर्जर को बधाई दी और कहा कि उन्हें भाजपा सरकार से बहुत उम्मीद है और पूरा विश्वास है कि सरकार शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता देगी। सभी शिक्षाविदों ने श्री गुर्जर का सम्मान किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।


Related posts

Homerton Grammar के Convocation समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जलवे बिखरे

Metro Plus

अवैध कॉलोनियों पर से हटी तोडफ़ोड़ की तलवार! जानें कैसे?

Metro Plus

बाबा साहिब सिर्फ दलितों के नहीं पूरे देश के नेता थे : विपुल गोयल

Metro Plus