Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य होंगे आप का मुख्य चुनावी एजेंडा: धर्मबीर भड़ाना

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 जून:
आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने एन.एच.-3 स्थित कार्यालय पर एक प्रैसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने मिशन 2019 की शुरूआत की और कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में पानी, बिजली, शिक्षा एवं स्वास्थ्य आप पार्टी के मुख्य मुद्दे होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने इन्हीं चार मुद्दों पर विशेष रूप से ध्यान दिया है। दिल्ली में शिक्षा का व्यवस्था बेहतरीन है। सरकारी स्कूलों की हालत प्राईवेट स्कूलों से भी बेहतर है, जिसमें हरियाणा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। यहां पर प्राईवेट स्कूलों की मनमानी और लूट सरकारी तंत्र पर हावी है, अभिभावक लुटने को मजबूर हैं। ऐसा लगता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार भी कांग्रेस या अन्य सरकारों की तरह इस लूट में शामिल है। बात की जाए अगर स्वास्थ्य की तो, फरीदाबाद का एकमात्र सरकारी अस्पताल बादशाह खान मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। ईएसआई अस्पताल स्टॉफ की कमी से जूझ रहा है। मरीजों के लिए यहां पर कोई सुविधा नहीं है, इसलिए लोगों को मजबूरन प्राईवेट अस्पतालों में लुटने को मजबूर होना पड़ता है। जबकि दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों की हालत ऐसी बना दी है कि प्राईवेट अस्पताल भी उनसे पीछे हैं। इसके अलावा आप पार्टी द्वारा शुरू किए गए मोहल्ला क्लीनिक लोगों के लिए पहली पसंद बने हुए हैं। पानी और बिजली के मुद्दे पर धर्मबीर भड़ाना ने बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बिजली हाफ और पानी माफ किया हुआ है। यमुना का पानी शुद्ध करके लोगों तक पहुंचाया जा रहा है और बिजली 2 रूपए यूनिट के हिसाब से दी जा रही है। जबकि हरियाणा में बिजली की हालत खराब है, महंगी होने के बावजूद भी लोग परेशान हैं। पानी के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है, लोगों में कोहराम मचा हुआ है।
इस मौके पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज से अपना मोर्चा खोल दिया है और बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में लोगों की पानी, बिजली, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की समस्या को लेकर जो भी जरूरत पड़ेगी करेगी। चाहे निगम मुख्यालय पर धरना देने की बात हो या विधायिका निवास पर आम आदमी पार्टी लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना ने स्थानीय विधायिका सीमा त्रिखा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे जनता का कोई भी वर्ग संतुष्ट नहीं है। जो भी उनके निवास पर जाता है आशा व उम्मीद लिए वह निराश होकर ही लौटता है। हाल ही में गांधी कॉलोनी के लोगों को सड़क चौड़ा करने के नाम पर उजाड़ा जा रहा है, जबकि स्थानीय विधायक स्वयं नाले की जमीन पर कब्जा करके बैठी हैं।
इस अवसर पर उनके साथ एस.के. बंसल, सुबेदार सोहनराज, जोगेन्द्र चंदीला, सुबेदार सत्तार, हीरालाल सोनी, डी.एस. चावला, निरंकार सिंह, राजकुमार पांचाल आदि मौजूद रहे।


Related posts

मोदी सरकार के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बड़ी गड़बड़

Metro Plus

अग्रवाल समिति द्वारा आयोजित सेमिनार में Dr. T.D. दिनकर ने समाजवाद का सिद्धांत बताए

Metro Plus

जगजीत सिंह चुने गए RWA सैक्टर-29 के प्रधान

Metro Plus