Metro Plus News
दिल्ली

कनॉट प्लेस के होटल दा ललित में हुई पुलिस रेड, जानिए क्यों?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की खास रिपोर्ट

  • गैर-कानूनी रूप से शराब पिलाते मिले आयोजक
  • मशहूर बीयर निर्माता कंपनी बडवाईजर भी अपने ब्रांड की प्रमोशन करती मिली
    नई दिल्ली, 24 जून:
    जब से एसीपी आलोक कुमार ने एक्साईज विभाग में एसीपी का पद संभाला हैं, तब से होटल इंडस्ट्रीज में उनकी छापेमारी ने होटल संचालकों के होश उड़ा रखे हैं। धान मिल परिसर में रेव पार्टी और साउथ एक्स पार्ट-1 स्थित कोड बार एंड लॉज में सफलतम छापेमारी के बाद अब आलोक कुमार ने दिल्ली के बारखंभा रोड़ पर स्थित देश के नामी-गिरामी फाईव स्टॉर होटल द ललित में रेड मारकर वहां बॉयलर रूम के नाम से गैर-कानूनी रूप से चल रही पार्टी का पर्दाफाश किया है। उनको वहां होटल में कई कमियां पाईं। यहां पार्टी में मशहूर बीयर निर्माता कंपनी बडवाईजर भी अपने ब्रांड की प्रमोशन करते हुए मिली।
    एसीपी आलोक कुमार के मुताबिक एक्साईज विभाग को सूचना मिली कि 23-24 जून की रात को होटल दा ललित, किट्टी सु, क्रिस्टल बॉलरूम, बेसमेंट पार्किंग-2 और पूल साइड ए बॉयलर रूम रेव में एक विशाल पार्टी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें करीब 5000 लोगों के आने की उम्मीद है। इस पर जब वहां चैकिंग की गई तो रेड पार्टी को वहां पार्किंग में गाडिय़ां खड़ी होने की बजाए बिना किसी लाईसैंस/परमिट के होटल दा ललित के किट्टी सु, सीबीआर और पूल साइड पार्टी में शराब सर्व होती नजर आई। यहीं नहीं, बेसमेंट रूम पार्टी के लिए बेसमेंट और अन्य स्थानों में शराब के लिए कॉमर्शियल टिकटिंग और बिलिंग भी होती मिली। जबकि इस तरह की कॉमर्शियल बिक्री के लिए आयेाजक को एक लाख रुपये की फीस के साथ एक परमिट पी-10 लेना होता है लेकिन उन्होंने पांच हजार रूपये वाला पी-13 परमिट लिया हुआ था जोकि मान्य नहीं हैं। ऐसा करके पार्टी आयोजकों ने सरकारी फीस पूरी ना चुका कर सरकारी खजाने को भी नुकसान पहुंचाया है।
    एसीपी आलोक कुमार ने बताया कि बेसमेंट पार्किंग में किसी भी तरह की पार्टी करना गैर-कानूनी है जिसकी किसी भी कीमत पर परमिशन नहीं दी जा सकती। उन्होंने बताया कि होटल दा ललित में उपरोक्त सभी स्थानों पर अनाधिकृत रूप से शराब सर्व की जा रही थी जिससे कि दिल्ली सरकार के 30 प्रतिशत टैक्स की कथित चोरी संभव हो सके।
    एसीपी आलोक कुमार के मुताबिक यहां पार्टी में आने वाले प्रत्येक कस्टूमर से 1500 से 2000 रूपये की फीस लेकर उन्हें स्टैग/अकेले एंट्री दी जा रही थी। मौके पर करीब 5 हजार लोग ऐसे पाए गए। वहीं मशहूर बीयर निर्माता कंपनी बडवाईजर भी अपने बीयर ब्रांड बडवाईजर की प्रमोशन करते हुए उन्हें वहां मिली।
    उन्होंने बताया कि पार्टी आयोजकों ने बेसमेंट पार्किंग एरिया में पार्टी करने के लिए गैर-कानूनी रूप से जगह-जगह पर शराब सर्व करने जो बार काउंटर लगाए रखे थे उनमें किसी के पास भी एनडीएमसी, फॉयर, हैल्थ और दिल्ली पुलिस आदि विभागों से किसी भी प्रकार की कोई परमिशन नहीं ले रखी थी। उन्होंने बताया कि इस पार्टी के आयोजन से होने वाले लाभ में होटल दा ललित और बॉयलर रूम में पार्टी की आयोजक कंपनी मै. वाइल्ड सिटी इवेंट के बीच 50/50 प्रमिशत की हिस्सेदारी थी। जबकि बीयर निर्माता कंपनी बडवाईजर ने वहां उन्हें अपने बीयर ब्रांड बडवाईजर की प्रमोशन के लिए अपने प्रोडक्ट उपलब्ध कराए हुए थे।
    एसीपी आलोक कुमार ने बताया कि इस गैर-कानूनी पार्टी में होटल दा ललित के कर्मचारियों ने उन्हें करीब ढाई घंटे तक कोई सहयोग नहीं दिया और बेसमेंट में से बिजली भी गुल कर दी गई।
    रेड पार्टी को मौके से बडवाइजऱ बीयर के कई कार्टून, विहस्की, रम, मोएट शैंपेन आदि की पूरी भरी बोतलें सर्विंग टेबल पर मिली जिसको कि उन्होंने जब्त कर लिया। इसके अलावा एक्साइज विभाग ने होटल दा ललित की बेसमेंट पार्किंग-2 में मिले डीवीआर, स्वाइप मशीन, सीपीयू आदि को भी जब्त कर लिया।

Related posts

एशियन हॉस्पिटल के डा० पांडे का छीना जा सकता है पदमश्री अवार्ड! जानिए कैसे?

Metro Plus

Madhyam Property Expo-2015 ends on a high note

Metro Plus

जानिएं, अमृता हॉस्पिटल में ऐसी क्या खासियतें हैं जिसके लिए मोदी आ रहे हैं इसका उद्घाटन करने?

Metro Plus