Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटेरियन संजीव सूद के पिताजी की रस्म पगड़ी सोमवार, 15 जुलाई को

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 जुलाई:
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के सदस्य संजीव सूद के पिताजी स्व. रामप्रताप सूद की रस्म पगड़ी सोमवार, 15 जुलाई को सैक्टर-31, फरीदाबाद के कॉम्यूनिटी सैंटर में दोपहर 3 से 4.00 बजे तक रखी गई है।
गौरतलब रहे कि मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले संजीव सूद के पिताजी स्व. रामप्रताप सूद (84) पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका शुक्रवार, 12 जुलाई को सुबह करीब 11 बने निधन हो गया था। श्री सूद अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी शोभा सूद, पुत्र संजीव सूद, पुत्रवधू उपमा सूद व तीन बेटियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार शनिवार 13 जुलाई को नहर पार स्थित स्वर्ग आश्रम में पूर्ण रीति-रिवाज के साथ किया गया जहां उनके इकलौते पुत्र संजीव ने उन्हें मुखाग्नि दी।
रोटेरियन संजीव सूद के पिताजी के निधन पर रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान नवीन गुप्ता, महेंद्र सर्राफ, आईपीपी नरेन्द्र परमार, प्रधान अनुज सिंघल, आकाश बहल, उपाध्यक्ष सुभाष जैन, संजय गर्ग, संजीव आहूजा, अतुल देव सर्राफ, एचके गोयल, दीपक यादव, भारत भूषण शर्मा, संजय अत्री, डॉ. सुभाष श्योराण, रविन्द्र गुप्ता, अंकित अग्रवाल, सौरभ मित्तल आदि सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकरियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की बात कही है।

Grief stricken
Shobha sood (wife)
Sanjeev Sood & Upma Sood (Son & daughter-in-law)
House Number : 237 F/F, Sector : 31
Faridabad -121003
Contact: 9871713020, 9871713019


Related posts

हरियाणा के 500 बेरोजगार युवाओं व किसानों को प्रशिक्षण दिलाकर बनाया जाएगा ड्रोन पायलट : DC विक्रम सिंह

Metro Plus

मार्डन कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

Metro Plus

करोड़ों की लागत से बनेगी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग: सीमा त्रिखा

Metro Plus