Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

हवाई नेताओं की तरह नहीं आखरी सांस तक समाज के उत्थन के लिए काम करते रहेंगे: सिंगला

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 जुलाई:
अग्रवाल धर्मशाला सोसाइटी के चुनाव में जीती नई टीम ने अग्रवाल सभा ओल्ड फरीदाबाद के पूर्व प्रधान लखन कुमार सिंगला से मिलकर शुक्रिया अदा किया। नई टीम के प्रधान संत गोपाल व अन्य ने कहा कि श्री सिंगला ने हमारा समर्थन कर ऐसा मौका दिया है कि जिससे हम समाज की और भलाई के कार्य कर सकेंगे।
इस मौके पर अग्रवाल सभा ओल्ड फरीदाबाद के पूर्व प्रधान लखन कुमार सिंगला के कार्यालय पर पहुंचे अग्रवाल धर्मशाला सोसाइटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों प्रधान संतगोपाल गुप्ता, वरिष्ठ उप-प्रधान सतीश सिंगला, उप-प्रधान अनिल गुप्ता चांदीवाले, कोषाध्यक्ष महेश चंद गुप्ता, सचिव विष्णु गोयल आदि ने कहा कि अब समाज की और सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री सिंगला ने सोसाइटी चुनाव में जिस प्रकार हमारे पैनल की मदद की, उससे उनके हृदय में समाज के प्रति लगन पुन: स्थापित हुई है। सिंगला ने जहां नए पदाधिकारियों को माला पहना एवं मुंह मीठा कर बधाइयां दी। वहीं पदाधिकारियों ने भी श्री सिंगला को माला पहना एवं मुंह मीठा कर धन्यवाद किया।
गौरतलब है कि अग्रवाल धर्मशाला सोसाइटी प्रधान व सचिव पदों के लिए चुनाव हुए जबकि वरिष्ठ उपप्रधान, उपप्रधान और कोषाध्यक्ष पदों पर सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। सोसाइटी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला, तेल मिल स्थित अग्रवाल सदन और सैक्टर-19 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन का संचालन करती है। संस्था से अग्रवाल समाज के लाखों लोग जुड़ समाज उत्थान का काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा ओल्ड फरीदाबाद के पूर्व प्रधान लखन कुमार सिंगला ने कहा कि वह समाज के हर सुख-दुख में साथ रहते हैं। वह हवाई नेताओं की तरह नहीं हैं जो केवल हवा हवाई बातें करते हैं और समाज के किसी काम से उनका कोई लेना देना नहीं होता है। उन्होंने कहा कि वह अपनी आखरी सांस तक समाज के उत्थन के लिए काम करते रहेंगे और जो भी समाज की बेहतरी के लिए काम करेगा, उसकी मदद करेंगे।


Related posts

महिला कांग्रेस प्रवक्ता सीमा जैन ने जैन मुनि तरुण सागर जी के निधन पर शोक प्रकट किया

Metro Plus

Reduce Waste Increase Profit: JP Malhotra @ TAP-DC

Metro Plus

Manav Rachna के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे

Metro Plus