Metro Plus News
फरीदाबाद

..जब बॉलीवुड अभिनेत्री ने रैंप पर बिखेरे जलवे, कहा विंटेज हेयर स्टाइल फिर से होंगे मशहूर

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 जुलाई:
शहर के एक निजी होटल में रैंप पर नजर आईं प्रसिद्व बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत। रकुल ने इवेंट में शो स्टॉपर बनकर रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। अपने रेट्रो चिक हेयरडू में उन्होंने लोगों को मुग्ध कर दिया और साथ में अन्य मॉडल्स ने भी अपने क्लासिक अंदाज से लुभाया। इस इवेंट में रोमांटिक अंबर रेट्रो चिगनॉन, बॉफैंट फुज स्लीक, डार्क चॉकलेट प्रीसिजन बॉब, अनडन बीज मेसी पोनीटेल, जिप्सी टैंगरिन ब्लॉन्ड हार्ट शेप्ड ब्रेड आदि जैसे कई प्रकार के हेयरस्टाइल्स का प्रदर्शन किया गया जिन्हें इस कलेक्शन के उत्पादों से तैयार किया गया था।
रकुल स्ट्रीक्स प्रोफेशनल के मेगा हेयर शो हेयर एंड बीयॉन्ड 2019 में भाग लेने के लिए विशेष रूप से फरीदाबाद आई थी। स्ट्रीक्स प्रॉफेश्नल सैलून पेशेवरों और तकनीशियनों के लिये विशेष रूप से तैयार हेयर केयर, कलर और स्टाइल के अग्रणी उत्पादकों में एक है। इस कार्यक्रम में आधुनिक फैशन प्रेमियों के लिये कंपनी ने विंटेज स्टाइल्स का अपना नया कलेक्शन रेट्रो रीमिक्स लॉन्च किया। यह रीमिक्स आर्गन सीक्रेट्स हेयर कलर, कैन्वोलाइन स्ट्रेटनिंग क्रीम और होल्ड एंड प्ले स्टाइलिंग रेंज जैसे उत्पादों से रेट्रो रीमिक्स काले, सुनहरे और तांबे के रंग तथा भूरे शेड्स को मिलाकर भारतीय महिलाओं के लिये सुसंस्कृत रेट्रो स्टाइल्स की एक श्रृंखला निर्मित करता है।
इस अवसर पर हाइजीनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट के प्रोफेशनल डिविजन हेड रोशेल छाबड़ा ने कहा कि स्ट्रीक्स प्रोफेशनल को अपनी नई विंटेज रेंज प्रस्तुत कर गर्व महसूस हो रहा है, जो पश्चिम में मर्लिन मुनरो और ऑड्री हेपबर्न और पूर्व में जीनत अमान और हेमा मालिनी जैसे स्टाइल आइकन्स के लिये बनी 70 के दशक की अल्ट्रा-ग्लैमरस हेयरस्टाइल्स से प्रेरित है। ब्राउन पैलेट को रेखांकित करने वाला हमारा कलेक्शन विशेष रूप से फैशन प्रेमी भारतीय महिलाओं के लिये तैयार किया गया है। यह पुराने सौंदर्य और समकालीन ताजगी का मिश्रण है और रेट्रो रीमिक्स को पुराने और नये का संपूर्ण संगम बनाता है।
इस कार्यक्रम में रोमांटिक अंबर रेट्रो चिगनॉन, बॉफैंट फुज स्लीक, डार्क चॉकलेट प्रीसिजन बॉब, अनडन बीज मेसी पोनीटेल, जिप्सी टैंगरिन ब्लॉन्ड हार्ट शेप्ड ब्रेड आदि जैसे कई प्रकार के हेयरस्टाइल्स का प्रदर्शन किया गया जिन्हें इस कलेक्शन के उत्पादों से तैयार किया गया था।
स्वीडन के इंटरनेशनल सेलीब्रिटी स्टाइलिस्ट यूली टेन कोप्पेल जिन्हें किंग ऑफ हेयर भी कहा जाता है, वर्ष 2019 के हेयर एंड बीयॉन्ड इवेंट में ट्रेनिंग सेशंस की मेजबानी कर रहे हैं । उन्होने कहा हेयर एंड बीयॉन्ड में हाई प्रोफाइल लॉन्चेज के अलावा भारत के सौंदर्य तकनीशियनों को नया ज्ञान पाने और हेयरस्टाइलिंग के संबंध में सीखने का अवसर भी दिया जाता है, जिससे वह अपनी कला में असली विशेषज्ञ के रूप में उभरते हैं।


Related posts

ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया ग्रेजुएशन-डे

Metro Plus

संकट की घड़ी में धैर्य, विश्वास, आत्मसमर्पण से मुसीबतों से बाहर निकलने हेतु कारगर सिद्ध होगी मल्होत्रा की किताब: डॉ. नेहरू

Metro Plus

DC Palwal Yashpal ने पुलिस लाइन में किया पौधारोपण

Metro Plus