Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

Seema Trikha ने किया 11 KM लंबी पानी की Pipe Line के निर्माण कार्य का शुभारंभ

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 अगस्त:
बडखल विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज शिवदुर्गा विहार, लकड़पुरवार्ड 21 में अमृत योजना के अंतर्गत बनने वाली 11 किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। लगभग 10 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाली इस पाइप लाइन से स्थानीय निवासियों को काफी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहरलाल की जोड़ी ने देश और प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। सभी क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास हो रहा है। पुरानी सरकारों की तरह भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यों के लिए किसी भी प्रकार के धन की कमी नहीं है क्योंकि भाजपा सरकार साफ नीयत और छवि की सरकार है जिसमें भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है। साथ ही विधायिका ने इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करें और जनता के सहयोग से उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहें, क्योंकि यही भाजपा सरकारों की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ओमप्रकाश श्रीवास्तव, हरिंदर भड़ाना, घुरन झा, जगजीत सिंह बिष्ट, सरजीत आर्य, करमबीर आर्य, ओमप्रकाश चौहान, बुधराम भड़ाना, रवि भड़ाना (मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा), नरेश, जॉर्ज आंटी, कुलदीप मेहता, हरिओम शर्मा, दिनेश मुखिया, गौतम मौर्य, गौरव तिवारी, मोनू यादव, राजू, गुलशन डुडेजा, हरिंदर सिंह, अनिल मादन, रचना गेरा, कैलाश चावला, कमल, बिट्टू, कमल चोपड़ा, श्रीपाल, ललित गेरा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Related posts

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में मीसल्स रूबेला टीकाकरण अभियान, बच्चों को लगवाए टीके

Metro Plus

पंकज सेतिया ने किया तीन कर्मचारियों को सम्मानित! जानें क्यों?

Metro Plus

कृष्णपाल गुर्जर ने किया हेल्थ एंड स्किल डवेलपमेंट सेंटर का उद्वघाटन

Metro Plus