Metro Plus News
फरीदाबाद

भारत विकास परिषद् संस्कार ने Hariyali Teej का त्यौहार धूमधाम से मनाया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 अगस्त:
भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार अग्रवाल सेवा सदन सैक्टर-11 में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर स्लैज़ हैमर फाउंडेशन की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा मोहंती, ने किया जबकि दीप प्रज्ज्वलन डॉ. निष्ठा गुप्ता, डॉ. दीपा बरेजा, डॉ. अर्चना जैन, श्रीमती मनीषा मितल, सोनी अग्रवाल, नेहा गर्ग, रीना गोयल व पुनीता गुप्ता द्वारा किया गया। हरियाणा दक्षिण प्रान्त के अध्यक्ष शमशेर प्रकाश गोयल एवं कोषाध्यक्ष राम चरण सिंगला ने भी रोहतक से पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संस्कार शाखा की महिला संयोजिका रमा सरना, कार्यक्रम संयोजिका विनीता गुप्ता, कल्पना अग्रवाल, रश्मि जैन, नुपुर बंसल, ज्योति गर्ग, सोनिया मल्होत्रा, शालिनी गुप्ता, मंजू सर्राफ, नीरज जग्गा, वन्दना दुआ, सीमा मंगला, सुनीता रानी, काजल अरोड़ा एवं शालू शर्मा ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
संस्कार शाखा की महिलाओं ने निर्देशिका महक मल्होत्रा द्वारा निर्देशित ग्रुप नृत्य व सदस्यों के युगल नृत्य ने पूरे सभागार का मन मोह लिया।
बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रीत ने प्रथम व अर्वित मक्कड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शाखा द्वारा संचालित संत कबीर विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने पुलवामा अटैक पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। शाखा के सदस्यों द्वारा जल संरक्षण व प्रकृति की सुरक्षा पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर सभी को जागरूक किया गया।
मुख्य अतिथि प्रतिमा मोहंती ने कार्यक्रम में पधारे सभी सदस्य परिवारों को हरियाली तीज़ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी व शाखा के समाज सेवा एवं संस्कार के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। तीज़ के इस कार्यक्रम में शाखा द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण व खाना व्यर्थ न करने पर पूरा जोर दिया गया।
तीज़ के कार्यक्रम के सफल आयोजन में महिलाओं के साथ-साथ शाखा अध्यक्ष सुनील गर्ग, अमर बंसल छाडय़िा, अजय मल्होत्रा, अनूप गुप्ता, महेंद्र सर्राफ, सुरेन्द्र जग्गा, संजीव शर्मा, अनिल गर्ग, अमर खान, नीलेश मंगल आदि ने पूरा सहयोग प्रदान किया।


Related posts

डा० कुरैशी ने कहा कि व्यवस्था में सुधार के लिये सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है

Metro Plus

डिवाइन पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

Metro Plus

समाजसेवा के क्षेत्र में रोटरी की अपनी एक अलग ही भूमिका: यशपाल यादव

Metro Plus