Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

शराब तस्करी के आरोप में अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेन्द्र गुप्ता पर मुकदमा दर्ज

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़/मथुरा, 8 अगस्त:
शहर के जाने माने शिक्षण संस्थान अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेन्द्र गुप्ता का विवादों से पुराना नाता रहा है। एक शिक्षण संस्थान के चेयरमैन के खिलाफ जिस प्रकार से शराब तस्करी जैसे मामलों में मुकदमें दर्ज हो रहे हैं, उससे कहीं ना कहीं शिक्षण संस्थान की पोजिशन/शाख खराब हो रही है। ऐसे में लोगों को कहने का मौका मिल रहा है कि जिस संस्थान का चेयरमैन ही शराब तस्करी जैसे मामले में लिप्त हो उससे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कैसे कामना की जा सकती है।
अगर हम ताजा-ताजा बात करें तो यूपी के मथुरा जिले के अर्तंगत शेरगढ़ थाना पुलिस ने बालाजी एवन ओल्ड फरीदाबाद के देवेन्द्र गुप्ता जोकि बल्लभगढ़ शहर की जानी-मानी शिक्षण संस्था अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन भी हैं, सहित पांच लोगों के खिलाफ शराब तस्करी और जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में आईपीसी के धारा 307 व 427 के तहत एफआईआर न.-143 तथा धारा 60/63/72 आबकारी एक्ट, और आईपीसी के धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा नं.144 यानि दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि केस को रफा-दफा करने के लिए जहां साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनाई गई थी वहीं राजनैतिक और प्रशासनिक अधिकारियों को पूरा दवाब पुलिस पर बनाया गया था लेकिन जब दाल नहीं गली तो फिर अब इस मामले का खुलासा कया गया।
शेरगढ़ थाना पुलिस का कहना है कि एसएसपी मथुरा के आदेश पर नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी क्राईम और एसपी ग्रामीण के निर्देशन में उनकी टीम रात्रि चैकिंग कर रही थी। बकौल पुलिस कोसी की तरफ से आ रहे एक ट्रक (एचआर-38-पी-5057) जिसमें कि नाजायज शराब भरी हुई थी, ने चालक ने पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से ट्रक उन पर चढ़ाने का प्रयास किया और बैरियर को तोड़ दिया। बावजूद इसके पुलिस ने पुलिस ने जैसे तैसे ट्रक चालक खालिफ उर्फ अली को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि ट्रक में बैठा दूसरा आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीते पुत्र किशन सिंह जोकि सैक्टर-18, राजीव नगर, खेड़ी कलां, फरीदाबाद का रहने वाला है, मौके से भाग गया।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए ट्रक की चैकिंग में उसमें से हरियाणा मार्का एम्पीरियल ब्लू ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 400 पेटी निकली जिसकी कीमत 25 लाख रूपये बताई गई है। बकौल पुलिस ट्रक ड्राईवर ने पुछताछ में बताया कि इस अवैध शराब को जितेन्द्र उर्फ जीते व राजकुमार उर्फ सेठी पुत्रान किशन सिंह निवासी सैक्टर-18, राजीव नगर, खेड़ी कलां, तथा नरेन्द्र उर्फ निन्दर निवासी नीमका, फरीदाबाद द्वारा बालाजी एवन ओल्ड फरीदाबाद से ट्रक में लोड कराया गया था। पुलिस को ट्रक चालक खालिफ उर्फ अली ने बताया कि बालाजी एवन ओल्ड फरीदाबाद का मालिक देवेन्द्र गुप्ता पुत्र लाला रतन है। ट्रक ड्राईवर से पुछताछ के बाद पुलिस ने उपरोक्त पांचों के खिलाफ उक्त मुकदमा दर्ज किया गया।
शेरगढ़ थाना पुलिस की जिस टीम ने इस काम को अंजाम दिया उसमें एसओ प्रदीप कुमार, एसआई ललित कुमार शर्मा, एसआई अमित कुमार भाटी, एसआई अनुज कुमार नागर के अलावा सिपाही अभिषेक यादव, अमित कुमार, सचिन कुमार, रोहित कुमार तथा अनुज कुमार शामिल थे।


Related posts

NSUI के विकास फागना ने ट्रैफिक पुलिस के कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

Metro Plus

सुमित गौड़ ने किया कृष्णपाल गुर्जर तथा नरेन्द्र गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए किया कटघरे में खड़ा!

Metro Plus

वेटलिफ्टिंग कम्पटीशन में गजेन्द्र रहे अव्वल

Metro Plus