Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादरोटरीहरियाणा

Rotary Club Tulip ने किया स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित

Metro Plus से Rtn. Richa Gupta की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 अगस्त:
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर रोटरी क्लब ऑफ़ Faridabad Tulip द्वारा आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें देश पे कुर्बान होने वाले कुछ शहीदों की माताओं एवं विधवाओं को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा उनके बारे उनसे सुना गया और शहीदों की शहादत को याद किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला सदस्य देशभक्ति से सराबोर रहीं। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट रोटरी की फर्स्ट लेडी रितू भसीन, रोटेरियन रीता मेहरा, रोटेरियन श्रुति मित्तल, पुनिता भाटिया, अलका चौधरी, PP रूचि राय, सचिव मीनू गुप्ता, सुजाता, कनिका जुनेजा, अंजू श्रीवास्तव आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहीं।
क्लब की सक्रिय सदस्य पूजा गुप्ता, एकता, माधवी, अरुणा, मुक्ति, तृप्ति, राधिका ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में रोटरी क्लब टूलिप की तरफ से अतिथिगणों को गिफ्ट भी दिए गए।
रोटरी क्लब टूलिप की प्रधान रोटेरियन प्रियंका मदान तथा सचिव मीनू गुप्ता ने बताया कि महिलाओं का यह खास रोटरी क्लब टुलिप समाज के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।


Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Metro Plus

अग्रसमाज ने हमेशा सर्व समाज की सेवा की और संभालने का काम किया: लखन सिंगला।

Metro Plus

देश ही नहीं अपितु विश्व में प्रचलित है टैटू कला: राजेश नागर

Metro Plus