Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

ब्रह्माकुमारीज में मनाया गया सर्वधर्म सम्मलेन तथा रक्षाबंधन पर्व

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 अगस्त:
ब्रह्माकुमारीज एनआईटी स्थित सेंटर पर राखी के उपलक्ष्य पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वधर्म के लोगों को राखी बांधी गई। ब्रह्माकुमारी अनुसूया बहन ने बताया की हम सभी आत्माएं एक परमात्मा के बच्चे हैं और परमात्मा प्रेम की डोर में हम सभी बंधे हुए हैं। इस समय समाज में अशांति, दु:ख, परेशानी है। इसलिए हम सबको मिलकर समाज की रक्षा के लिए सभी धर्मों को एक जुट होने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के हरियाणा स्टेट के प्रेजिडेंट डॉ० लाल सिंह ने कहा कि हम सबको सबसे पहले मन को शांत रखना सीखना होगा तभी समाज में शांति आ सकती है।
वृन्दावन के प्रसिद्व राष्ट्रीय संत मुनि महाराज ने कहा जब हमें क्रोध आ रहा हो तो शांति का उच्चारण करना चाहिए इससे मन तुरंत शांत हो जाता है।
ओल्ड फरीदाबाद मस्जिद के मुफ्ती मुस्तजाबुद्दीन ने कहा कि ऊं शांति शब्द में अ शब्द का अर्थ ही अल्लाह होता है अर्थात अल्लाह शांति का सागर है।
इस मौके पर पांच नंबर स्थित गुरूद्वारा के प्रधान गजिंद्र सिंह ने कहा कि राखी के अवसर पर सर्वधर्मों का कार्यक्रम आयोजित करना यह अपने आप में ये सिद्ध करता है कि हम सब एक है।
मेथोडिस्ट चर्च के फादर जॉर्ज ने कहा कि हम सब एक पिता के बच्चे भाई-बहन हैं इसलिए इस पर्व का महत्व सबके लिए है।
सैक्टर-19 चर्च के फादर डेविड ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना अपने आप में बहुत प्रशंसनीय है क्योंकि आज समाज विभिन्न वर्गों में बांट गया है। ऐसे समय पर सबको समाज कि रक्षा के लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. उषा ने सभी का आने पर धन्यवाद प्रकट किया है। साथ ही सभी धर्म वाले भाइयों को राखी बांधी गई तथा उनका सम्म्मान भी किया गया। इसके साथ शहर कि विभिन्न संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया। जिसमें हिन्दू जन जागृति संस्थान के सुरेश मुंजाल, आर.एस.एस. से अरूण वालिया, साई धाम मंदिर के मुख्य राजेंद्र चमोली, ट्रस्टी गगन दुआ, पंजाबी सेवा समिति के वाईस प्रेजिडेंट वीरेंद्र मनचंदा, अशोक हंस भी शामिल थे। इन सभी संस्थाओं को भी समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।


Related posts

12 मई को दलबदलुओं को सबक सिखाने का काम करेगी जनता: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

Revoke Ban/Allow Gensets @DLF Industries Association

Metro Plus

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Metro Plus