Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मां और मातृभूमि को सम्मान दें: नवीन चौधरी, द्रोणाचार्य स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 16 अगस्त:
द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस अवसर पर सभी ने मिलकर तिरंगा को सलाम किया। स्कूल के विभिन्न सदनों में हुई प्रतियोगी प्रस्तुतियों ने सभी को प्रभावित किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के अतिथि, प्रबंधन, स्टूडेंट और अभिभावक सुबह ही एकत्रित हुए और देश का तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर सभी ने राष्ट्रगान पर तिरंगा को सलामी दी और देश की एकता व भाईचारे को अक्षुण्ण बनाए रखने का प्रण दोहराया।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक नवीन चौधरी ने कहा कि मां और मातृभूमि को सम्मान दें और अपनी शिक्षा को देश के लिए समर्पित करें। उन्होंने कहा कि देश के नागरिक के लिए देश की अस्मिता से बढ़कर कुछ नहीं होता है। इसलिए देश पर जब बात आए तो अन्य सभी बातों को भुला देना चाहिए।
स्कूल की चेयरपर्सन हर्ष चौधरी ने कहा कि आज के बच्चे कल के भारत की तकदीर हैं। हमें इन बच्चों को ऐसे पोषित करना है जैसे हम अपने देश को पोषित कर रहे हों।
वहीं प्रसिद्ध शिक्षाविद के.एल. खुराना ने जीवन में स्वतंत्रता का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि आजादी का अर्थ वहीं बता सकता है जो कैद में रहा हो। लेकिन हमने वर्षों गुलामी के किस्से सुने हैं। जिन्हें सुनने के बाद हम देश को फिर से गुलाम बनते नहीं देख सकते।
इस अवसर पर स्कूल के विभिन्न सदनों के बीच प्रतियोगिताएं हुई जिनमें प्रस्तुत किए कार्यक्रमों को मौजूद सभी व्यक्तियों ने सराहा। वहीं वर्ष 2018-19 के लिए विभिन्न वर्गों में विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। स्कूल में पौधरोपण व जल संरक्षण का विशेष आयोजन हुआ। जिसके द्वारा सभी को हरित क्रांति का संदेश दिया गया।


Related posts

भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में अम्बावता 10 अप्रैल को जंतर-मंतर पर करेंगे महापंचायत

Metro Plus

Madhyam Property Expo-2015 ends on a high note

Metro Plus

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग पर कोरिया पहुंचे ग्रेंड कोलम्बस के छात्र आकाश का स्कूल परिसर में किया गया स्वागत

Metro Plus