Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

युवाओं के समग्र विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है: अमन गोयल

Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 19 अगस्त:
पृथला गांव में यूथ डेवलपमेन्ट क्लब द्वारा आयोजित कब्बड़ी टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा भाजपा नेता अमन गोयल सम्मलित हुए। अमन गोयल को पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया। जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर खिलाडिय़ों ने अपने पूरे हुनर का मैदान में परिचय दिया। इस अवसर पर पूरा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा। अमन गोयल ने युवाओं के समग्र विकास के लिए खेलों को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने खेल और खिलाडिय़ों के विकास के लिए बहुत काम किया है। इसी तरह मंत्री विपुल गोयल ने भी प्रदेश एवं फरीदाबाद में खेलों को काफी प्रोत्साहित किया है।
इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के पैनलिस्ट प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा ने भी भाग लिया और कहा कि पृथला क्षेत्र खिलाडिय़ों को तैयार करने की दिशा में बहुत बड़ा काम कर रहा है। इस अवसर पर आयोजक जीतू डागर, विनोद फौजी, आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।


Related posts

रचनात्मक संकल्प ब्लॉग के कर्ताधर्ता मुकेश मिश्रा का कोरोना से निधन।

Metro Plus

101 रुपये की लगन भेजकर फिजूलखर्ची रोकने का दिया संदेश

Metro Plus

Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal addressing the senior officers of various departments

Metro Plus