Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

विश्व विकलांग दिवस पर अक्षम बच्चों को बांटी स्वेटर व यूनिफार्मं

जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 3 दिसंबर:
शहर की अक्षम बच्चों को समर्पित अग्रणी समाजसेवी संगठन चेतना वैलफेयर सोसाइटी ने आज अपने प्रांगण में विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें अक्षम बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्यमी व समाजसेवी आई.सी. सिंगल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार नि:शक्त बच्चों के उपचार व पुर्नवास हेतु योजनाओं को कढ़ाई से पालन कराना जरूरी है तभी बच्चों का कल्याण होगा।
संस्था के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी आरडी शर्मा ने मंच संचालन करते हुए समस्त समाज का आवाह्न किया की हमें ऐसा वातावरण तैयार करना होगा जिससे नि:शक्तों की सहायता के लिए सभी आगें आये और नि:शक्त भी सम्मान सवाभिमान से आगे बढ़ते हुए देश की मुख्य धारा में शामिल हो और विकास में सहभागी बनें। कार्यक्रम की अध्यक्षा करते हुए पंजाबी फैडरेशन फरीदाबाद के अध्यक्ष वासदेव अरोडा ने सरकार से सिफारिश कि इन स्पेशल बच्चों के लिए स्पेशल सरकारी स्कूल व सरकारी हॉस्पिटल स्थापित करने चाहिए और इन बच्चों को हर क्षेत्र में आरक्षण मिलना चाहिए।
संस्था की अध्यक्षा समाजसेवी रेखा शर्मा ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुऐ अपने भाषण में कहा कि संस्था में 160 स्पेशल बच्चें है जिनमें 28 मुक व बधिर और 128 मंदबुद्धि व मानसिक एवं शारीरिक रूप से ग्रस्त बच्चों को सवालंबी बनाने में भरसक प्रयत्नशील है।
कार्यक्रम में इस अवसर पर दिप्ती वशिष्ट व चंदा सचदेवा ने अक्षम बच्चों को स्वेटर वितरित किये और प्रसिद्ध कवि सरदार मंजीत सिंह के परिवार की ओर से इन बच्चों को युनिर्फाम दी गई। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि सिंगल ने बच्चों को मिठाई आदि बांटी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आईसी सिंगल, वासदेव अरोड़ा, राजू सवामी, दीप्ती, चंद्रा सचदेवा, सुरेश कटारिया, राजपाल भक्त, रेखा शर्मा, दाउदी सिंह, तिलक राज, सुरेश शर्मा, रितिक शर्मा, कैलाश चंद, सुनीता शर्मा, स्कूल की प्रींसिपल बाला, विजय मलिक, विषणु, सुदेश, नीरू आदि उपस्थित थे।
100_2002



Related posts

धरती पर परमात्मा का प्रतिरूप होते है माता-पिता: सुमित गौड़

Metro Plus

सरपंचों को अपने कार्य पूरी जागरूकता के साथ पूरे करने होंगे : कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्टीट्यूट में समकालीन कम्प्यूटिंग पर किया गया दो-दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन

Metro Plus