Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबाद

मल्होत्रा ने कहा, अच्छे लीडर में कुछ गुण व लक्षण दिखाई देते हैं

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 अगस्त:
लीडरशिप एक प्रभावी प्रबंधन का महत्वपूर्ण अंग है और आवश्यकता इस बात की है कि लीडरशिप के उन गुणों को अंगीकार किया जाए जो एक संस्थान की प्रगति के लिए आवश्यक हैं। यह कहना था कि टैक्नोलॉजी एंड पर्सनैल्टी डेवलपमैंट सेंटर के संस्थापक चेयरमैन जे.पी. मल्होत्रा का। श्री मल्होत्रा ने यहां एफेक्टिव लीडर्स एंड कंप्रीहेन्सिव लीडरशिप पर टैप डीसी फरीदाबाद में आयोजित वर्कशाप का उद्वघाटन करते हुए कहा कि एक अच्छे लीडर में कुछ गुण व लक्षण दिखाई देते हैं। स्नेपडील के सीईओ कुणाल बहल, ओला कैब के सीईओ भावीश अग्रवाल और जोमैटो के सीईओ दीपांशु गोयल का उदाहरण देते उन्होंने कहा कि अच्छी लीडरशिप संस्थान को शीर्ष स्थान पर ले जाती है।
इस मौके पर श्री मल्होत्रा ने कहा कि एक प्रभावी लीडर को न केवल अपने साथ ईमानदार होना चाहिए बल्कि सदैव सीखने की भावना में विश्वास रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभावी लीडर के लिए न तो समय और न ही आयु कोई बाधा बनती है केवल उसमें सीखने, पुन: सीखने और सीखने की इच्छा होनी चाहिए। उन्होंने क्रियान्वयन पर ध्यान और स्वयं पर विश्वास को प्रभावी लीडरशिप का गुण बताते कहा कि निर्णय लेना, लोगों की महत्ता को समझना, केवल धन के लिए न सोचना एक अच्छे लीडर के गुण हैं।
वर्कशाप में सुश्री प्रीति सब्बरवाल ने अपनी प्रेजैन्टेशन द्वारा कई उदाहरणों से लीडरशिप की क्वालिटी व लक्ष्यों के संबंध में जानकारी दी।
टैप डीसी की सीईओ सुश्री चारू स्मिता ने कहा कि टैप डीसी विश्वस्तरीय ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ फरीदाबाद के हार्ट में कार्यरत संस्थान है जो विश्वविख्यात प्रशिक्षकों के माध्यम से ट्रेनिंग कार्यक्रम में जुटा हुआ है।
विंग आटोमोबाईल के नेतृत्व में वर्कशाप में कई एमएसएमई के प्रतिनिधि शामिल हुए जिनमें कारगो पिपल, लोजैस्टिक शिपिंग प्रा. लिमिटेड, युनाईटिड कम्पोनैंट, कोगनीजेंट, इम्पैक्स हाईटैक रबड़, भारतीय बाल्वज, डीएवी पब्लिक स्कूल, एम.के. पेट्रो प्रोडक्टस, डी डेवलपमैंट, ग्लूहैंड इंडिया, क्लास ग्रुप, सेज मैटल सहित अन्य उद्योगों के प्रतिनिधि भी प्रमुख थे।
ट्रेनिंग प्रोग्राम में पाठय सामग्री भी प्रदान की गई। सुश्री चारू स्मिता ने बताया कि आने वाले समय में डिजीटल मार्किटिंग व डेटा एनालाईसिस पर भी वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा।


Related posts

साईधाम में गुरु पूर्णिमा पर साई कथा भजन व भंडारा किया गया

Metro Plus

राष्ट्रपति ने कहा, सूरजकुंड मेला भारत के लोगों के कला-कौशल, प्रतिभा व उद्यमशीलता का स्थापित मंच

Metro Plus

दक्ष फाउंडेशन द्वारा 14 जनवरी को ख्याल अपने बुजुर्गों का के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

Metro Plus