Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

लखन सिंगला ने कहा, सत्ता में बैठे लोग जनता के दुख दर्द नहीं जानते

खेड़ी रोड़ पर 36 बिरादरी एकता मंच के बैनर तले हुआ लखन कुमार सिंगला का स्वागत
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 9 सितंबर:
नहर पार, खेड़ी रोड़ पर 36 बिरादरी एकता मंच के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला का हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सिंगला को फूल-मालाओं से लाद दिया गया। लोगों ने कहा कि अब वही उनकी उम्मीद हैं।
इस अवसर पर एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने कहा कि सत्ता में मौजूद लोगों को पारिवारिक दु:ख-दर्दों के बारे में पता नहीं है। यह लोग जमीनी हकीकत को नहीं जानते हैं। इसलिए झूठी बातें और हवा हवाई बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा फरीदाबाद खोद कर डाल दिया गया है। सड़कों और गलियों पर ओवरफ्लो नारकीय पानी भरा हुआ है और फरीदाबाद का नाम प्रदूषित शहरों में शुमार किया जा रहा है। आज बेरोजगारी और अपराध अपने चरम पर हैं। लोग अपने घरों से निकलते हुए दस बार सोचते हैं कि जाएं या न जाएं। लेकिन इस सरकार के नुमाइंदों के कानों पर जूं नहीं रेंगती है। इनके कुकर्मों के कारण जनता बहुत दुखी है।
इस मौके पर श्री सिंगला ने कहा कि उन्हें आज हजारों की संख्या में मौजूद जनता के बीच यह बात कहने में कोई तकलीफ नहीं है कि हुड्डा साहब की कांग्रेस सरकार में लोगों को तकलीफों से नहीं गुजरना पड़ता था और कभी कोई बात होती भी थी तो उसकी सुनवाई होती थी। लोगों को राहत दी जाती थी। लेकिन आज जनता की कोई सुनने वाला नहीं है। आज बदले की कार्रवाई के तहत काम होते हैं।
इस अवसर पर लखन कुमार सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद में मेट्रो, ईएसआई हॉस्पिटल, सिक्स लेन रोड, बाईपास आदि ऐसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें याद कर आज लोग इस सरकार को रोते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग निश्चिंत रहें। आपकी दुख तकलीफों का अंत होने वाला है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है और आपकी सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।
इस मौके पर श्री सिंगला के साथ पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, सूरज डेढा, ब्रह्मप्रकाश गोयल, युगल मित्तल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष खुशबू खान, टीकाराम नागर, कपिल जैन, तरूण लाम्बा, विजय चौधरी, ललित चौधरी, युवा कांग्रेस फरीदाबाद अध्यक्ष नितिन सिंगला, जैनुअल हुसैन, युनूस खान, जैजु ठाकुर, जावेद अली, मालती पाठक, रोहित सिंगला, मुकेश गर्ग, गोपाल गर्ग, रहीश कुरैशी, नीरज डोगरा, जयवीर वाल्मीकि, शिव शंकर भारद्वाज, रमेश गुप्ता, डालचंद डागर, सुबोध भाटी, विजय कुमार, राजेंद्र गुप्ता, विनीत गर्ग, शिव शंकर मलिक, मनोज चंदीला, सचिन सैनी, सरफराज, उसमान ठेकेदार, नजर मोहम्मद, महाराज सिंह, सुमन मौर्या, रोहित गोयल, रहीसुद्दीन कुरैशी, सलामुद्दीन, आकाश सैनी, सतीश गांधी, प्रहलाद शर्मा, तौकीर आदि मौजूद रहे।


Related posts

रोटरी के फ्रेंडशिप एक्सचेंज के तहत तुर्की के शहर इस्तांबुल से आए रोटेरियंस ने किया फरीदाबाद का दौरा

Metro Plus

एशिया का सबसे बड़ा चौक होगा शहीद बाबा दीप सिंह जी चौक: बाबा अजीत सिंह

Metro Plus

स्वच्छता अभियान को लेकर साईकल यात्रा पर निकले जयदेव राउत का स्वागत किया भाजयुमो ने

Metro Plus