Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Ballabgarh, 14 सितंबर: फौगाट पब्लिक सी.सै. स्कूल के प्रांगण में साईं ग्लोबल ट्रस्ट के माध्यम से आर्य केन्द्रीय सभा फरीदाबाद द्वारा एक धार्मिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भजन उपदेशक मुकेश आर्य ने मात-पिता व गुरू की महिमा का बखान अपने भजन के माध्यम से किया। वहीं दूसरे भजन उपदेशक नरेंद्र दत्त आर्य ने शाकाहारी भोजन पर जोर देते हुए गायत्री मंत्र का विस्तृत विवरण पेश किया। आर्य केन्द्रीय सभा फरीदाबाद के महामंत्री अशोक शास्त्री ने स्वामी दयानन्द सरस्वती के द्वारा कही गई सूक्ति वेदों की ओर लौटो पर अपना वक्तव्य दिया। इस मौके पर ढोलक वादक विनीत आर्य बिजनौर की ढोलक की थाप ने गीतों को रूचिकर बना दिया।
इस मौके पर साईं ग्लोबल ट्रस्ट के सचिव ट्रस्टी सतीश फौगाट ने अपने संबोधन में कहा कि 1875 में स्थापित आर्य समाज ने समाज की विभिन्न कुरीतियों को दूर करने में विशेष योगदान दिया है। फौगाट स्कूल का स्टॉफ व विद्यार्थीगण ऐसे आयोजनों में विशेष रूचि लेकर अपनी सकारात्मक सोच का परिचय देते हैं और काबिले प्रशंसा हैं।
इस मौके पर साईं ग्लोबल ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी चौधरी रणबीर सिंह, आर्य सभा के लाला मेघराज, नन्द लाल आर्य, फौगाट स्कूल स्टॉफ शीतल, नेहा शुक्ला, पूनम रावत, कुमार अमरेंद्र, हिमांशु पांडेय, प्रियंका, उषा, राजबाला, गीता, राखी गुप्ता, संतोष, सपना, नीतू सिंह, पूनम श्रीवास्तव, सोनू, दीपचंद डागर, अंजली, उप-प्रधानाचार्या ऋतू चौधरी, महेंद्र पाल सिंह, ए.पी. सिंह, गोविन्द सिंह, नरेंद्र सिंह, विवेक, निर्मला, मीनाक्षी, मो. फैयाज, शीतल सौरोत, अनुज शर्मा, निशा, बुरहान, ज्योति फौगाट, प्रीती, नीतू चुटानी, वर्षा, कमलेश शर्मा और पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे।