Metro Plus News
फरीदाबाद

जानवरों की NGO बनी मधुशाला, जानिए कैसे?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 सितम्बर:
नहर पार गांव बुढैऩा में चल रही जानवरों की एक एनजीओ का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एनजीओ के कर्मचारी शराब में धुत होकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
काबिलेगौर रहे कि नहर पार के गांव बुढ़ैना में सेक्टर-10 निवासी प्रीति दूबे जानवरों की एक एनजीओ चलाती हैं। इसके लिए उन्होंने गांव बुढैना में एक अस्पताल भी बनाया हुआ है जिसमें वह कुत्तों का इलाज करती हैं। पीएफए द्वारा संचालित यह एनजीओ कुत्तों का इलाज व उनकी नसबंदी भी करती है। सोशल मीडिया पर इन्हीं की एनजीओ की एक वीडियो वायरल हुई है। इसमें इस एनजीओ में काम करने वाले कर्मचारी शराब में धुत होकर व कपड़े उतार कर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। मौके पर शराब व बीयर की बोतल भी रखी हुई दिखाई दे रही हैं। ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह वीडियो एनजीओ के उस ओपीडी की है, जहां पर जानवरों का इलाज व नसबंदी की जाती है। वहीं उसी ओपीडी में शाम को शराब की पार्टी व नंगा नाच भी किया जाता है। वीडियो में साफ तौर पर दवाईयों के साथ शराब और बीयर की बोतल दिखाई दे रही हैं।
यहां सवाल यह उठता है कि आखिर नगर निगम ने क्यों यह जगह एनजीओ को अलॉट की हुई है। साथ ही बिजली और पानी भी यहां फ्री में प्रयोग किया जा रहा है, वहां क्या ऐसे कार्य शोभा देते हैं। कर्मचारियों द्वारा कपड़े उतार कर दारू के नशे में धुत होकर वीडियो बनाना आखिर वह समाज में क्या संदेश देना चाहते हैं। इस वीडियो से न केवल एनजीओ चलाने वालों की छवि पर असर पड़ता है बल्कि लोगों का एनजीओ व समाजसेवा से भरोसा भी कम होता है।


Related posts

SDM ऑफिस की हरियाणा सरकार लिखी गाड़ी ने मारी बिजली के खंभे और कार में जोरदार टक्कर, आदमी मरते-मरते बचा।

Metro Plus

YMCA विश्वविद्यालय को रक्तदान में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान

Metro Plus

विपुल गोयल ने गति-प्रगति रैली की सफलता पर भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया

Metro Plus