Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 20 सितम्बर: नगर-निगम की आयुक्त सोनल गोयल के द्वारा शहर की बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए दिखाई गई सख्ती ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से कूड़ा न उठ पाने के कारण सड़ रहे खत्तों पर साफ-सफाई नजर आने लगी है। निगमायुक्त ने निगम अधिकारियों व इकोग्रीन कंपनी के अधिकारियों के साथ निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए व्यापक दौरा किया। इस दौरे में उनके साथ निगम के अधीक्षण अभियंता बीरेन्द्र करदम, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० उदयभान, कार्यकारी अभियंता दीपक किंगर, सहायक अभियंता सुरेन्द्र खट्टर, सफाई सलाहाकार चन्द्रदत्त शर्मा, इको ग्रीन कंपनी के महाप्रबंधक रवि त्रिवेद्वी, अतिरिक्त महाप्रबंधक आनंद आदि भी थे।
इस मौके पर निग्मायुक्त सोनल गोयल ने लायंस क्लब, तिकोना पार्क, व्यापार मंडल कार्यालय, माता वैष्णों देवी मंदिर, हार्डवेयर चौक, उपायुक्त आवास सैक्टर-15ए, जिमखाना क्लब, दौलताबाद गांव के क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक खत्तों का निरीक्षण किया। जहां से इको ग्रीन कंपनी के द्वारा कूड़ा उठाया जा चुका था।
इस मौके पर सोनल गोयल ने जिमखाना क्लब व दौलताबाद गांव के नजदीक के खत्तों पर कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट की और इको ग्रीन कंपनी के अधिकारियों को अपने कार्य में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने डबुआ कॉलोनी स्थित कंपनी के कूड़ा लिफटिंग प्लांट का निरीक्षण करने के साथ-साथ वहां की वर्किग को भी देखा और जी.पी.एस. मोनिटिरिंग सिस्टम के माध्यम से कूड़े के वाहनों के मूवमेंट को देखा। सोनल गोयल ने कहा कि जब तक शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त नहीं हो जाती है वह स्वयं और निगम के अधिकारी इस प्रकार का निरीक्षण करते रहेंगे।
इस मौके पर उन्होंने इको ग्रीन कंपनी के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के कड़े आदेश दिए कि निगम क्षेत्र में शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा इकटठा करके निगम के द्वारा चिन्हित खत्तों पर ही कूड़ा डाला जाए और इन खत्तों से हर रोज कूड़ा निश्चित तौर से उठाया जाए। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को स्पष्ट किया कि यदि कंपनी ने एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार कर्मचारियों, वाहनों को साफ -सफाई के लिए तैनात करते हुए अन्य व्यवस्था नहीं की तो नगर-निगम प्रशासन कंपनी के विरूद्ध निश्चित तौर से कड़ी कार्यवाही करेगा।