Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में KedMan और ओरीफ्लेम की ओर से स्थापित की गई लैब

Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 20 सितम्बर:
सैक्टर-28 स्थित सरकारी स्कूल में ब्यूटी एंड वेलनेस इंडस्ट्री के जाने-माने ब्रांड ओरीफ्लेम और Kedman की ओर से स्किल लैब स्थापित की गई है। इस लैब की देख-रेख Kedman और ओरीफ्लेम की ओर से की जएगी। लैब का उद्वघाटन केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा किया गया।
इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ० प्रशांत भल्ला ने बताया एनआईटी फरीदाबाद, पंचकूला, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और गुरूग्राम में इस तरह की लैब्स केडमैन की ओर से स्थापित की गई हैं। लेकिन आने वाले समय में सीएसआर को ध्यान में रखते हुए बड़े ब्रैंड्स के साथ लैब्स स्थापित की जाएंगी। ओरीफ्लेम में और केडमैन के साथ मिलकर सैक्टर-28 के स्कूल में स्थापित की गई यह पहली लैब है। इन लैब्स में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी ब्यूटी एंड वेलनेस की ट्रेनिंग लेकर स्कूली शिक्षा के दौरान की कौशल शिक्षा भी सीख सकते हैं। उन्होंने बताया कौशल प्रदान करने और रोजगार को मजबूत करने के लिए दिल्ली में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय की मौजूदगी में सोनी इंडिया, एनएसडीसी और स्किलएड India के बीच एमओयू साइन किया गया है। सोनी इंडिया हर साल 10 हजार युवाओं को ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रदान करेगा। इसके अलावा दाइकिन एक लाख, जेसीबी 2500 और ओरीफ्लेम 10 लाख युवाओं को सालाना तैयार किया जाएगा। एनएसडीसी द्वारा प्रशिक्षित किए गए युवाओं को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम रोजगार पर रखा जाएगा।
कार्यक्रम में मौजूद कृष्णपाल गुर्जर ने इस दौरान कहा कि डॉ० ओपी भल्ला ने फरीदाबाद का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किया था। उन्होंने शुरूआत से ही छात्रों को बेहतर शिक्षा और स्किल बनाने का सपना देखा था। आज केडमैन द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा इस तरह की लैब्स स्थापित करने से छात्रों को बेहतर और गुणवत्ता शिक्षा मिलेगा। जिससे वह स्किल होंगे और अच्छी नौकरी पा सकेंगे।
कार्यक्रम में कुन्कैप्सकोलन के चैयरमैन पे एमिल्सन, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ० अमित भल्ला, ओरीफ्लेम के कॉर्पोरेट अफेयर्स डॉयरेक्टर विवेक कटोच समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Related posts

घर में लाचारी में तड़प रहे वृद्ध दंपत्ति की पुलिस ने बचाई जान, CP ने की तारीफ

Metro Plus

तय समय में काम पूरा न होने पर अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही: विपुल गोयल

Metro Plus

Haryana Governor, Prof Kaptan Singh Solanki being pinned a Flag sticker by Brigadier (Retd.) S.C. Rangi, Secretary Haryana Sainik Board on the occasion of National Armed Forces Flag Day at Chandigarh

Metro Plus