Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

चिलाना ने गांधी जयंती पर मोदी के स्वच्छता अभियान में सहयोग दिया

टाटा हिताची द्वारा भारत देश है सबका बढ़ाओ स्वच्छता अभियान चलाया गया
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 2 अक्टूबर:
टाइम इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड टाटा हिताची के डॉयरेक्टर आर.के. चिलाना द्वारा एनआईटी फरीदाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर पूरे एरिया में सफाई की गई और प्रधानमंत्री मोदी के महत्वकांक्षी स्वच्छता अभियान में सहयोग दिया।
इस अवसर पर आर.के. चिलाना ने सभी कर्मचारियों का धन्यवाद किया कि वे हमेशा देशहित के लिए आगे रहते है। उन्होंने ये भी कहा की हम सबको मिलकर देश में नरेंद्र मोदी का व हरियाणा प्रदेश में मनोहर लाल का हाथ मजबूत करना चाहिए ताकि देश व प्रदेश में उन्नति हो सके।
इस मौके पर आर.के. चिलाना ने बताया कि गांधी जयंती पर विशेष रूप से पूरे देश में सरकारी अवकाश होता है। स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित होती है। साथ ही 15 जून, 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अहिंसा के अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में भी घोषित किया गया है। महात्मा गांधीद्वारा देश की स्वतंत्रता में दिए गए योगदान को कोई नहीं भूल सकता। बापू ने अंग्रेजों के खिलाफ अपनी सारी जिंदगी संघर्ष कर देश को आजादी दिलवाई और पूरी जिंदगी देश के लिए अर्पित कर दी। आज के दिन बापू शांति, अहिंसा और सच्चाई के रूप में याद किए जाते है।
इस मौके पर विशाल परनामी, सचिन चिलाना, एचओडी प्रणव चोपड़ा, आंचल गांधी, ध्रुव खोसला व सभी कर्मचारियों ने मिलकर भारत देश है सबका बढ़ाओ स्वछता अभियान में अपना-अपना सहयोग दिया।


Related posts

मोदी को PM बनाना है तो पन्ना प्रमुखों का अपना बूथ जिताना है: कविता

Metro Plus

FMS के छात्रों ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया

Metro Plus

BJP नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा, बल्लभगढ़ में लगातार विकास कार्यों को लेकर योजनाएं रंग ला रही हैं।

Metro Plus