Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

फौगाट स्कूल में सिलाई मशीन वितरण समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लबगढ़ News, 4 अक्टूबर:
फौगाट पब्लिक सी.सै.स्कूल के प्रांगण में सिलाई मशीन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञात रहे कि फौगाट पब्लिक सी.सै.स्कूल में प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से सन-2008 से एक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है। स्कूल प्रांगण में आयोजित सादे समारोह में कोर्स करने उपरांत कन्याओं व महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने हेतु सिलाई मशीन वितरण का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के सौजन्य से सिलाई मशीनें दान स्वरूप इन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की नीरज, ज्योति, रजनी, प्रीती, भावना, पूजा, काजल तथा सावित्री आदि महिलाओं को सिलाई मशीनों से दी गयी ताकि ये स्वाबलंबी बन सकें।
इस मौके पर फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने कहा कि फौगाट शिक्षण संस्थान समाज के दब-कुचले तथा सुविधा रहित लोगों की मदद कर इन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयासरत हैं।
इस मौके पर फौगाट स्कूल का स्टॉफ , प्रधानाचार्या निकेता सिंह, उप-प्रधानाचार्या ऋतु चौधरी, दीपचंद डागर, गोविन्द सिंह, शीतल, नेहा, पूनम रावत, कुमार अमरेंद्र, हिमांशु पांडेय, प्रियंका, उषा, मीना, राजबाला, अर्चना, गीता, राखी, संतोष, सपना, नीतू सिंह, कैलाश, पूनम श्रीवास्तव, सोनू हूडा, अंजली, एम.पी. सिंह, रीना चौधरी, नरेंद्र सिंह, विवेक, निर्मला, मिनाक्षी, मो. फैयाज, शीतल सोरोत, अंजलि रावत, अनुज शर्मा, निशा, बुरहान, ज्योति फौगाट, प्रीती, नीतू चुटानी, कमलेश शर्मा, वर्षा धीमान, पूजा, रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान अनुज सिंघल, पूर्व प्रधान एस.पी. सिंह तथा प्रेजिडेंट इलेक्ट विनय रस्तोगी आदि मौजूद थे।


Related posts

आप नेता धर्मबीर भड़ाना सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को लेकर अरविंद केजरीवाल से मिले

Metro Plus

CBSE पेपर लीक मामला : सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच का निर्देश देने से इनकार किया

Metro Plus

SVM Ready के मालिक मदन गोयल व सतपाल हो सकते हैं Arrest! जानिए क्यों?

Metro Plus